ETV Bharat / state

दुल्हन से मारपीट कर जेवर लूटने का आरोप - दुल्हन को लूटा

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात की. शादी के बाद विदा हुई युवती के जेवर लूटकर ले गए.

बहराइच:
बहराइच:
author img

By

Published : May 31, 2021, 1:58 AM IST

बहराइच: जिले में शादी के बाद विदा हुई दुल्हन का कार को रुकवाकर बदमाशों ने दुल्हन से मारपीट की और जेवर लूटकर ले गए. पीड़िता के पति ने कोतवाली में तहरीर दी है.

ये है पूरा मामला
जिले के नानपारा रुपईडीहा थाना क्षेत्र से नानपारा ओवरब्रिज के पास बदमाशों ने शादी के बाद विदा हुई दुल्हन की गाड़ी को रोक लिया. चालक से मारपीट की. इसके बाद दुल्हन से भी मारपीट कर दुल्हन के जेवर लूटकर फरार हो गए. पीड़िता के पति ने कोतवाली नानपारा में पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के रजवापुर निवासी गोलू वर्मा की शादी रूपईडीहा क्षेत्र के कलवारी निवासी किशन की पुत्री से तय हुई थी. 29 मई को गोलू के परिवारजन बारात लेकर लड़की के घर पहुंचे कुशलपूर्वक शादी संपन्न होने के बाद रविवार को विदाई के बाद बारात वापस रजवापुर के लिए रवाना हुई. आरोप है कि जब दुल्हन की गाड़ी नानपारा-रूपईडीहा हाईवे के पास बने ओवरब्रिज के पास पहुंच रही थी तभी नौ लोगों ने दुल्हन के वाहन को रोक लिया. चालक के विरोध करने पर उसकी पिटाई की. दबंगई के दम पर दुल्हन के लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पीड़ित ने दो बदमाशों को पहचानते हुए नौ लोगों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है.

इसे भी पढ़ेंः राप्ती नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित शव

ये बोले अधिकारी
कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है. मामला संदिग्ध है लेकिन जांच की जा रही है. पीड़ित का आरोप है की दिनदहाड़े ऐसी घटना और फिर पुलिस का भी संतोषजनक कार्रवाई न करना तमाम सवाल उठाता है.

बहराइच: जिले में शादी के बाद विदा हुई दुल्हन का कार को रुकवाकर बदमाशों ने दुल्हन से मारपीट की और जेवर लूटकर ले गए. पीड़िता के पति ने कोतवाली में तहरीर दी है.

ये है पूरा मामला
जिले के नानपारा रुपईडीहा थाना क्षेत्र से नानपारा ओवरब्रिज के पास बदमाशों ने शादी के बाद विदा हुई दुल्हन की गाड़ी को रोक लिया. चालक से मारपीट की. इसके बाद दुल्हन से भी मारपीट कर दुल्हन के जेवर लूटकर फरार हो गए. पीड़िता के पति ने कोतवाली नानपारा में पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के रजवापुर निवासी गोलू वर्मा की शादी रूपईडीहा क्षेत्र के कलवारी निवासी किशन की पुत्री से तय हुई थी. 29 मई को गोलू के परिवारजन बारात लेकर लड़की के घर पहुंचे कुशलपूर्वक शादी संपन्न होने के बाद रविवार को विदाई के बाद बारात वापस रजवापुर के लिए रवाना हुई. आरोप है कि जब दुल्हन की गाड़ी नानपारा-रूपईडीहा हाईवे के पास बने ओवरब्रिज के पास पहुंच रही थी तभी नौ लोगों ने दुल्हन के वाहन को रोक लिया. चालक के विरोध करने पर उसकी पिटाई की. दबंगई के दम पर दुल्हन के लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पीड़ित ने दो बदमाशों को पहचानते हुए नौ लोगों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है.

इसे भी पढ़ेंः राप्ती नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित शव

ये बोले अधिकारी
कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है. मामला संदिग्ध है लेकिन जांच की जा रही है. पीड़ित का आरोप है की दिनदहाड़े ऐसी घटना और फिर पुलिस का भी संतोषजनक कार्रवाई न करना तमाम सवाल उठाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.