ETV Bharat / state

बहराइच: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिखा बारिश का असर, कार्यक्रम हुए प्रभावित

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 7:24 PM IST

यूपी के बहराइच में शनिवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम काफी प्रभावित हुए.

बच्चों के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस.
बच्चों के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस.

बहराइच: जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को बारिश का असर दिखाई दिया. शनिवार की देर रात से हो रही बारिश रविवार की सुबह भी जारी रही. बारिश के कारण जिले के कई जगहों पर योगासन कार्यक्रम नहीं हो पाया.

बारिश के कारण शहर के इंदिरा स्टेडियम, गोनार्द लान व इंदिरा उद्यान समेत खुले आसमान के नीचे होने वाले योगासन कार्यक्रम नहीं हो पाया. इसके बाद इन्डोर कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.

कब मिली थी मान्यता

21 जून को हर साल योग दिवस मनाया जाता है. 11 दिसंबर 2014 को 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दे दी. तब से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.

कोविड-19 के संकट को देखते हुए आयोजन काफी सीमित

पिछले वर्षों तक इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह होता था. पतंजलि योगपीठ, आर्ट ऑफ लिविंग तथा अन्य संस्थाएं जो शारीरिक स्वास्थ्य के विकास और सुरक्षा में लगी रहती थी. उनकी ओर से योगासन के कार्यक्रम आयोजित होते थे. इस आयोजन में गायत्री परिवार और आर्य समाज के लोग खुलकर हिस्सा लेते हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 के संकट को देखते हुए आयोजन काफी सीमित कर दिया गया था. शनिवार की देर रात से शुरू हुई बारिश रविवार को भी दोपहर तक रुक-रुक कर होती रही. इस कारण खुले आसमान के नीचे आयोजित होने वाले योगासन कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.

विशेषज्ञों ने किया मार्गदर्शन

कुछ संस्थाओं ने बैंक्विट हॉल तथा अन्य छतों के नीचे योगासन कार्यक्रम का आयोजन कराया. इस मौके पर विशेषज्ञों ने योगासन से शरीर में होने वाले लाभ तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. गायत्री परिवार तथा पतंजलि योग पीठ से आए विशेषज्ञों ने योगासन करके लोगों का मार्गदर्शन किया.

लोगों ने अपने घर पर ही किया योगाभ्यास

बारिश के बावजूद भी कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. लोगों ने उचित दूरी बनाते हुए योग अभ्यास किया. उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अपने आवास पर बच्चों के साथ योगा दिवस मनाया. भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकरीवाल, पिछड़ा मोर्चा महामंत्री संजय जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय सहित अनेकों भाजपा नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाजपा कार्यालय पर योग करके योग दिवस मनाया.

पहले की तरह नहीं दिखा उत्साह

पूर्व वर्षो की तरह उत्साह इस बार नहीं दिखा. कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि जब कोविड-19 के प्रभाव ने नवरात्र, ईद और बकरीद जैसे आयोजनों को दायरे में बांध दिया तो ऐसे कार्यक्रम को भी शर्तों के अनुसार ही किया जाना चाहिए. लोगों ने बताया कि बारिश के कारण जैसा कार्यक्रम होना चाहिए, वैसा भी नहीं हो पाया. आयोजकों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से हो रहा यह आयोजन योगासन को घर-घर तक पहुंचा चुका है. योग क्रिया को लेकर लोगों में काफी जागरूकता है.

बहराइच: जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को बारिश का असर दिखाई दिया. शनिवार की देर रात से हो रही बारिश रविवार की सुबह भी जारी रही. बारिश के कारण जिले के कई जगहों पर योगासन कार्यक्रम नहीं हो पाया.

बारिश के कारण शहर के इंदिरा स्टेडियम, गोनार्द लान व इंदिरा उद्यान समेत खुले आसमान के नीचे होने वाले योगासन कार्यक्रम नहीं हो पाया. इसके बाद इन्डोर कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.

कब मिली थी मान्यता

21 जून को हर साल योग दिवस मनाया जाता है. 11 दिसंबर 2014 को 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दे दी. तब से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.

कोविड-19 के संकट को देखते हुए आयोजन काफी सीमित

पिछले वर्षों तक इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह होता था. पतंजलि योगपीठ, आर्ट ऑफ लिविंग तथा अन्य संस्थाएं जो शारीरिक स्वास्थ्य के विकास और सुरक्षा में लगी रहती थी. उनकी ओर से योगासन के कार्यक्रम आयोजित होते थे. इस आयोजन में गायत्री परिवार और आर्य समाज के लोग खुलकर हिस्सा लेते हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 के संकट को देखते हुए आयोजन काफी सीमित कर दिया गया था. शनिवार की देर रात से शुरू हुई बारिश रविवार को भी दोपहर तक रुक-रुक कर होती रही. इस कारण खुले आसमान के नीचे आयोजित होने वाले योगासन कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.

विशेषज्ञों ने किया मार्गदर्शन

कुछ संस्थाओं ने बैंक्विट हॉल तथा अन्य छतों के नीचे योगासन कार्यक्रम का आयोजन कराया. इस मौके पर विशेषज्ञों ने योगासन से शरीर में होने वाले लाभ तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. गायत्री परिवार तथा पतंजलि योग पीठ से आए विशेषज्ञों ने योगासन करके लोगों का मार्गदर्शन किया.

लोगों ने अपने घर पर ही किया योगाभ्यास

बारिश के बावजूद भी कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. लोगों ने उचित दूरी बनाते हुए योग अभ्यास किया. उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अपने आवास पर बच्चों के साथ योगा दिवस मनाया. भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकरीवाल, पिछड़ा मोर्चा महामंत्री संजय जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय सहित अनेकों भाजपा नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाजपा कार्यालय पर योग करके योग दिवस मनाया.

पहले की तरह नहीं दिखा उत्साह

पूर्व वर्षो की तरह उत्साह इस बार नहीं दिखा. कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि जब कोविड-19 के प्रभाव ने नवरात्र, ईद और बकरीद जैसे आयोजनों को दायरे में बांध दिया तो ऐसे कार्यक्रम को भी शर्तों के अनुसार ही किया जाना चाहिए. लोगों ने बताया कि बारिश के कारण जैसा कार्यक्रम होना चाहिए, वैसा भी नहीं हो पाया. आयोजकों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से हो रहा यह आयोजन योगासन को घर-घर तक पहुंचा चुका है. योग क्रिया को लेकर लोगों में काफी जागरूकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.