ETV Bharat / state

फिरोजाबाद पटाखा विस्फोट प्रभावितों ने मुआवजे को बताया नाकाफी, कहा- इतनी राशि में मलबा भी नहीं हटेगा, धरने पर बैठे पीड़ित - Firozabad firecracker blast victims - FIROZABAD FIRECRACKER BLAST VICTIMS

फिरोजाबाद में पटाखा ब्लास्ट हादसे में कई लोगों का मकान क्षतिग्रस्त हो गाया जिसके मरम्मत के लिए सरकार ने साढ़े छह हजार की सहायता देने का एलान किया है. वहीं मदद की कम राशि को सुनकर भड़के ग्रामीण धरने पर बैठ गए.

Etv Bharat
पीड़ित परिवारों ने की मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 3:38 PM IST

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद के नौशहरा में पटाखा फैक्ट्री हादसे में जमींदोज और क्षतिग्रस्त हुए मकानों के प्रभावितों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठ गए. विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं कई मकान धमाकों में गिर गए और क्षतिग्रस्त हो गए. मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से चार चार लाख का मुआवजा मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को बांट दिए. प्रशासन ने ऐलान किया था कि, जिनके घर जमींदोज हुए है उन्हें एक लाख 20 हजार और क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत के लिए सरकार साढ़े छह हजार रुपये देगी. प्रभावितों ने सरकार की इस मुआवजा राशि को नाकाफी बताते हुए रविवार को धरने पर बैठ गए.

बता दें कि, जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में सोमवार रात पटाखे के एक गोदाम में धमाका होने से पांच लोगों की मौत हो गयी थी. हादसे में एक दर्जन मकान जमींदोज हो गए थे. साथ ही करीब 100 मकानों दरार आने से क्षतिग्रस्त हो गए है. इस घटना को छह दिन हो गए है लेकिन यहां के लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जो मकान जमींदोज हो गए है उनके पीड़ितों के पास कुछ भी नहीं बचा है. वो दाने दाने को मोहताज हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवारों के लिए कोई व्यवस्था न होने के कारण ज्यादातर लोग अपनी रिश्तेदारियों में चले गए है या फिर प्राथमिक विद्यालय में शरण लिए हुए है. इधर जो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनमें से 10 मकानों को गिराने के लिये प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है.

वहीं शिकोहाबाद की एसडीएम विकल्प ने बताया कि प्रभावित परिवारों का सर्वे कराया जा रहा है.जिनके मकान जमीदोज हो गए है उन्हें एक लाख 20 हजार और क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत के लिए साढ़े छह हजार रुपये की मदद की जायेगी. लेकिन सरकार की राहत राशि पीड़ितों के गले नहीं उतर रही है.उनका कहना है कि यह राशि ऊंट के मुंह मे जीरे के समान है. इतनी कम राशि में मकान का निर्माण तो दूर इतना पैसा तो मलवा हटवाने में ही लग जाएगा. सरकार मकान की मरम्मत के लिए साढ़े छह हजार की राशि दे रही है लेकिन इस राशि से एक ट्राली बालू तक नहीं आ सकती है.

यह भी पढ़ें:पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ितों से मंत्री जयवीर सिंह ने की मुलाकात; चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी, बोले- अखिलेश कुंठा से ग्रस्त - Firozabad News

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद के नौशहरा में पटाखा फैक्ट्री हादसे में जमींदोज और क्षतिग्रस्त हुए मकानों के प्रभावितों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठ गए. विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं कई मकान धमाकों में गिर गए और क्षतिग्रस्त हो गए. मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से चार चार लाख का मुआवजा मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को बांट दिए. प्रशासन ने ऐलान किया था कि, जिनके घर जमींदोज हुए है उन्हें एक लाख 20 हजार और क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत के लिए सरकार साढ़े छह हजार रुपये देगी. प्रभावितों ने सरकार की इस मुआवजा राशि को नाकाफी बताते हुए रविवार को धरने पर बैठ गए.

बता दें कि, जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में सोमवार रात पटाखे के एक गोदाम में धमाका होने से पांच लोगों की मौत हो गयी थी. हादसे में एक दर्जन मकान जमींदोज हो गए थे. साथ ही करीब 100 मकानों दरार आने से क्षतिग्रस्त हो गए है. इस घटना को छह दिन हो गए है लेकिन यहां के लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जो मकान जमींदोज हो गए है उनके पीड़ितों के पास कुछ भी नहीं बचा है. वो दाने दाने को मोहताज हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवारों के लिए कोई व्यवस्था न होने के कारण ज्यादातर लोग अपनी रिश्तेदारियों में चले गए है या फिर प्राथमिक विद्यालय में शरण लिए हुए है. इधर जो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनमें से 10 मकानों को गिराने के लिये प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है.

वहीं शिकोहाबाद की एसडीएम विकल्प ने बताया कि प्रभावित परिवारों का सर्वे कराया जा रहा है.जिनके मकान जमीदोज हो गए है उन्हें एक लाख 20 हजार और क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत के लिए साढ़े छह हजार रुपये की मदद की जायेगी. लेकिन सरकार की राहत राशि पीड़ितों के गले नहीं उतर रही है.उनका कहना है कि यह राशि ऊंट के मुंह मे जीरे के समान है. इतनी कम राशि में मकान का निर्माण तो दूर इतना पैसा तो मलवा हटवाने में ही लग जाएगा. सरकार मकान की मरम्मत के लिए साढ़े छह हजार की राशि दे रही है लेकिन इस राशि से एक ट्राली बालू तक नहीं आ सकती है.

यह भी पढ़ें:पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ितों से मंत्री जयवीर सिंह ने की मुलाकात; चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी, बोले- अखिलेश कुंठा से ग्रस्त - Firozabad News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.