बहराइच: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है. नामांकन का दौर भी शुरू हो चुका है. इसी बीच प्रभारी और मंत्री संजय निषाद बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. पार्टी कार्यालय में सांसद, जिला प्रभारी और जिलाध्यक्ष के साथ बैठककर प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने पर मंथन किया गया. इस दौरान मंत्री संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा, 'भाजपा पूरी ताकत के साथ निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को उतारेगी. सभी वर्ग के लोग अपना समर्थन देकर जीत दर्ज कराएंगे. क्योंकि हमने सभी वर्गो के लिए बिना भेदभाव के काम किया है.' वहीं. प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंत्री ने कहा, 'सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए कार्य किया है. टिकट मांगना उनका अधिकार है. विचार-विमर्श के बाद जमीनी स्तर के कैंडिडेट का लिस्ट शीर्ष नेतृत्व को भेजा जाएगा. इसके बाद टिकट तय किया जाएगा. हम सभी का प्रत्याशी कमल का फूल है. मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पार्टी में ग्राउंड लेबल पर पार्टी की नीतियों के लिए काम किया है. उसी की देन है कि आज हम लोग सत्ता में है.'
निषाद पार्टी को लेकर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी की भी चुनाव में सहभागिता रहेगी. निषाद पार्टी ने डेढ़ दर्जन नगरपालिका सीटो की मांग की है. प्रदेश कार्यकारणी का जो भी निर्णय होगा. दो नगरपालिका और छह नगर पंचायतों में पार्टी की जीत को लेकर जल्द ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी. सांसद अक्षयबरलाल गोंड, जिला प्रभारी नीरज सिंह और जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल के साथ बैठक कर प्रत्याशियों के साथ निकायाें में विभिन्न समीकरणों के बारे में भी चर्चा की गई. इस दौरान संभावित उम्मीदवारों के मौजूद होने के कारण गहमागहमी का माहौल भी देखने को मिला. साथ भी क्षेत्रीय समीकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए पार्टी की जीत दर्ज कराने के बारे में भी रणनीति पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव: अभिनेत्री काजल निषाद होंगी गोरखपुर में सपा की मेयर प्रत्याशी