बहराइच : जिले में जंगल के आसपास बसे इलाकों में इन दिनों भय का माहौल है. कारण, आए दिन हो रहे जंगली जानवरों के हमले. बताया जाता है कि एक खुंखार तेंदुआ लोगों को लगातार निशाना बना रहा है. वन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है. यहां तक कि वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इस बार तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर उसे मार डाला है.
घास काटने गई थी महिला, तभी तेंदुए ने किया हमला: खैरीघाट के अरनवा ग्रामपंचायत के नारायनपुरवा निवासी पतिराम की पत्नी चमेला (45) गुरुवार को नदी के किनारे घास काटने गई थी. इसी दौरान पास के ही गन्ने के खेत से निकल कर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमले पर महिला चीख पड़ी तो लोगों का ध्यान उधर गया. जब तक लोग दौड़ते तब तक चमेला को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया था. लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग गया.
महिला की मौत के ग्रामीणों में आक्रोश : तेंदुए हमले में महिला की मौत से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. कुछ ही देर में वहां भारी भीड़ जमा हो गईं. एकत्रित हुए लोगों ने निर्णय लिया कि दाह संस्कार नहीं करना है और न ही पोस्टमार्टम करवाना है. इसके बाद सूचना वन विभाग को मिली. आनन फानन में थाना खैरीघाट प्रभारी संजय सिंह टीम के साथ पहुंचे. साथ ही वन विभाग से संजय मिश्रा भी घटनास्थल पर आ गए. गांववालों को काफी समझाने-मनाने के वे शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए.
यह भी पढ़ें : घर के बाहर खेल रही बच्ची को तेंदुए ने बनाया निवाला, महिला पर भी किया हमला