ETV Bharat / state

बहराइच: दबंगों के हौसले बुलंद, होमगार्ड को बीच चौराहे पर पीटा

बहराइच में बरुआ चौराहे के पास दबंगों ने थाने जा रहे होमगार्ड पर हमला कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित होमगार्ड खैरी घाट थाने में तैनात है. घायल होमगार्ड ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

home guard beaten by many people
घायल होमगार्ड को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 6:33 PM IST

बहराइच: जिले में अपराह्न खैरी घाट थाने में तैनात एक होमगार्ड को दबंगों ने सरे बाजार जमकर पीटा. पिटाई से होमगार्ड बदहवास हो गया और बेहोश होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घायल होमगार्ड को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बरुआ निवासी त्रिभुवन प्रसाद आर्या खैरी घाट थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं. गुरुवार को वह वर्दी पहन कर थाने की ओर जा रहे थे. तभी करीब छह हमलावरों ने उन पर लात-घूसों और डंडों से हमला कर दिया. हमलावर उन्हें पीटते रहे और वह बचाव के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन जनता मूकदर्शक बनी देखती रही.

होमगार्ड ने भागकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घायल होमगार्ड बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. होमगार्ड को अधमरा समझकर हमलावर मौके से फरार हो गए. हमलावरों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया

घायल होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा डीके श्रीवास्तव ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण कुछ लोगों ने होमगार्ड पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि होमगार्ड की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस नामजद अभियुक्तों की तलाश कर रही है.

बहराइच: जिले में अपराह्न खैरी घाट थाने में तैनात एक होमगार्ड को दबंगों ने सरे बाजार जमकर पीटा. पिटाई से होमगार्ड बदहवास हो गया और बेहोश होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घायल होमगार्ड को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बरुआ निवासी त्रिभुवन प्रसाद आर्या खैरी घाट थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं. गुरुवार को वह वर्दी पहन कर थाने की ओर जा रहे थे. तभी करीब छह हमलावरों ने उन पर लात-घूसों और डंडों से हमला कर दिया. हमलावर उन्हें पीटते रहे और वह बचाव के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन जनता मूकदर्शक बनी देखती रही.

होमगार्ड ने भागकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घायल होमगार्ड बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. होमगार्ड को अधमरा समझकर हमलावर मौके से फरार हो गए. हमलावरों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया

घायल होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा डीके श्रीवास्तव ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण कुछ लोगों ने होमगार्ड पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि होमगार्ड की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस नामजद अभियुक्तों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.