बहराइच: कन्या सुमंगला योजना के संग बालिकाओं की उम्मीदों को पंख लगेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई कन्या सुमंगला योजना से जहां बालिकाओं के पोषण शिक्षा और स्वावलंबी बनने में मदद मिलेगी तो वहीं बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच पैदा करने में कन्या सुमंगला योजना मील का पत्थर साबित होगी.
क्या है कन्या सुमंगला योजना:
- प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को निभाते हुए बालिकाओं के पोषण और शिक्षा के लिए कन्या सुमंगला योजना प्रारंभ की है.
- इस योजना का लाभ प्रदेश की उन सभी बालिकाओं को मिलेगा जिनका परिवार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है.
- लाभार्थी के पारिवारिक आय तीन लाख से अधिक न हो.
- इस योजना का लाभ परिवार की दो कन्याओं को मिलेगा.
- अगर किसी महिला को द्वितीय प्रसव में जुड़वा बच्ची होती है तो वह बच्ची भी लाभ की हकदार होगी.
- धनराशि छह चरणों में बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी.
- इस योजना को कन्या भ्रूण हत्या जैसे कुकृत्य और बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर कुठाराघात करने और महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-: उफान पर सरयू नदी, कई गांवों में बाढ़ का खतरा