ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर पकड़ा तेंदुआ

बहराइच जिले में वन विभाग की टीम नें पिंचरा लगाकर तेंदुआ को पकड़ा है. तेंदुआ का गांव में आंतक था और लोग डरे हुए थे.

वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर पकड़ा तेंदुआ.
वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर पकड़ा तेंदुआ.
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 11:08 PM IST

बहराइच: जिले के कतर्निया घाट अंतर्गत मुर्तिहा रेंज के कोर जोन में बसे गोलहना गांव से वन विभाग ने गुरुवार को पिंजरा लगाकर एक और तेंदुआ को पकड़ा है. बकरी की लालच देकर वन विभाग ने तेंदुआ को पकड़ा है. राहगीर पर आक्रमण के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिजड़ा लगाया था.

तेंदुआ का गांव में आतंक था और लोग डरे हुए थे. ग्रामीणों ने गांव में तेंदुआ को घूमते देखा था. उसी रात पड़ोसी गांव थनैय्या निवासी रामअशीष पुत्र केदार पर तेंदुआ ने आक्रमण कर दिया. किसी तरह से भागकर उसने अपनी जान बचाई. प्रभारी वनाधिकारी यशंवत ने बताया कि गुरुवार की शाम गांव पिंजरा लगा कर तेंदुआ को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रेंज कार्यालय लाया गया है.

बहराइच: जिले के कतर्निया घाट अंतर्गत मुर्तिहा रेंज के कोर जोन में बसे गोलहना गांव से वन विभाग ने गुरुवार को पिंजरा लगाकर एक और तेंदुआ को पकड़ा है. बकरी की लालच देकर वन विभाग ने तेंदुआ को पकड़ा है. राहगीर पर आक्रमण के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिजड़ा लगाया था.

तेंदुआ का गांव में आतंक था और लोग डरे हुए थे. ग्रामीणों ने गांव में तेंदुआ को घूमते देखा था. उसी रात पड़ोसी गांव थनैय्या निवासी रामअशीष पुत्र केदार पर तेंदुआ ने आक्रमण कर दिया. किसी तरह से भागकर उसने अपनी जान बचाई. प्रभारी वनाधिकारी यशंवत ने बताया कि गुरुवार की शाम गांव पिंजरा लगा कर तेंदुआ को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रेंज कार्यालय लाया गया है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.