बहराइच: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने अवैध मसाला फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में मिलावटी मसाला बरामद किया है. टीम ने अवैध फैक्ट्री को सीज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. अवैध मसाला फैक्ट्री नानपारा बाईपास के पास तमाजपुर गांव में चल रही थी.
खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीम ने शुक्रवार को नानपारा बाईपास स्थित तमाजपुर गांव में चल रही अवैध मसाला फैक्ट्री में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध मसाला बरामद किया गया. इसके बाद टीम ने फैक्ट्री को सीज कर दिया. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि नानपारा बाईपास स्थित तमाजपुर गांव में बिना किसी लाइसेंस के मसाला फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर शुक्रवार को विभाग की टीम ने छापेमारी की. जहां अवैध मसाला फैक्ट्री से भारी मात्रा में मिलावटी मसाला बरामद किया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फैक्ट्री को तत्काल सीज कर दिया गया. संचालकों से पूछताछ की जा रही है.
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आने वाले त्योहारों में मसाला और अन्य खाद्य वस्तुओं की सुरक्षा के प्रति विभाग काफी सक्रिय है. शीघ्र ही मिठाई और अन्य खाद्य वस्तुओं की दुकानों पर भी निगरानी बढ़ाई जाएगी. जहां भी नियम विरुद्ध कार्य होता पाया गया, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने खाद्य उत्पादों से जुड़े व्यवसायियों से आगाह किया है कि वे नियमानुसार ही अपना व्यवसाय करें. किसी भी प्रकार की राजस्व चोरी, मिलावट खोरी या अन्य अपराध पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.