ETV Bharat / state

बहराइच: भारी बारिश का कहर, तीन दिनों के भीतर 5 लोगों की डूबकर मौत - बहराइच न्यूज

यूपी के बहाराइच में सभी नदी, तालाब और नाले उफान पर हैं. पिछले तीन दिनों के दौरान पांच लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है.

बारिश के पानी में डूबकर पांच की मौत.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 12:15 AM IST

बहराइच: जनपद में बारिश का पानी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. भीषण बारिश के चलते नदी नाले और तालाब उफान पर हैं. इसके चलते तीन दिनों में 5 लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है. ताजा मामला थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के चैतू पुरवा के पास स्थित तालाब का है, जहां नहाने गए दो किशोर गहरे पानी में डूब गए. पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तीन दिनों में 5 लोगों की डूबकर मौत.
जिंदगियां निगल रहा बारिश का पानी
  • थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के चैतू पुरवा के पास स्थित तालाब में नहा रहे 8 वर्षीय सद्दाम और 11 वर्षीय तबरेज की डूबकर मौत हो गई.
  • प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आठ वर्षीय सद्दाम गहरे पानी में जाने के चलते डूबने लगा.
  • उसे बचान के प्रयास में 11 वर्षीय तबरेज भी पानी में डूब गया.
  • घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया.
  • घंटों की मशक्कत के बाद भी जब डूबे किशोरों का पता ना चल सका तो एनडीआरएफ की मदद ली गई.
  • एनडीआरएफ टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला और पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पहले भी हो चुकी हैं मौतें
दूसरी घटना थाना रिसिया क्षेत्र की सामने आई है, जहां 11 वर्षीय किशोर की नहर में डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा बुधवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के किला निवासी दो किशोरों की सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई थी.

दो किशोरों की नहाते वक्त तालाब में डूब गए थे. एनडीआरएफ टीम की मदद से दोनों के शव निकाल लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
- टीपी दुबे, सीओ सिटी

बहराइच: जनपद में बारिश का पानी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. भीषण बारिश के चलते नदी नाले और तालाब उफान पर हैं. इसके चलते तीन दिनों में 5 लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है. ताजा मामला थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के चैतू पुरवा के पास स्थित तालाब का है, जहां नहाने गए दो किशोर गहरे पानी में डूब गए. पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तीन दिनों में 5 लोगों की डूबकर मौत.
जिंदगियां निगल रहा बारिश का पानी
  • थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के चैतू पुरवा के पास स्थित तालाब में नहा रहे 8 वर्षीय सद्दाम और 11 वर्षीय तबरेज की डूबकर मौत हो गई.
  • प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आठ वर्षीय सद्दाम गहरे पानी में जाने के चलते डूबने लगा.
  • उसे बचान के प्रयास में 11 वर्षीय तबरेज भी पानी में डूब गया.
  • घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया.
  • घंटों की मशक्कत के बाद भी जब डूबे किशोरों का पता ना चल सका तो एनडीआरएफ की मदद ली गई.
  • एनडीआरएफ टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला और पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पहले भी हो चुकी हैं मौतें
दूसरी घटना थाना रिसिया क्षेत्र की सामने आई है, जहां 11 वर्षीय किशोर की नहर में डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा बुधवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के किला निवासी दो किशोरों की सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई थी.

दो किशोरों की नहाते वक्त तालाब में डूब गए थे. एनडीआरएफ टीम की मदद से दोनों के शव निकाल लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
- टीपी दुबे, सीओ सिटी

Intro:एंकर- बहराइच में बारिश का पानी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है . भीषण बारिश के चलते नदी नाले और तालाब उफान पर है . तीन अलग-अलग स्थानों पर 3 दिनों में 5 किशोरों की बारिश के पानी में डूबकर मौत होने का मामला सामने आया है . दो किशोरों की सरयू नदी में, दो कि तालाब में और एक की नहर में डूबकर मौत हुई है . ताजा मामला थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के चैतू पुरवा के पास स्थित तालाब का है . जहां नहाने गए दो किशोर गहरे पानी में डूब गए . पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . परिजन पुलिस पर बचाव कार्य विलंब से शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं . हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है .


Body:वीओ-1- बहराइच में बाढ़ के पानी में डूब कर मौत का सिलसिला जारी है . थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के चैतू पुरवा के पास स्थित तालाब में नहा रहे 8 वर्षीय सद्दाम और 11 वर्षीय तबरेज की डूबकर मौत हो गई हैं . प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आठ वर्षीय सद्दाम गहरे पानी में जाने के चलते डूबने लगा . जिसे बचाने गया 11 वर्षीय तबरेज अपने डूबते साथी को बचा तो न सका लेकिन डूब कर दोस्ती के रिश्ते को निभा जरुर गया . घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया . लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी जब डूबे किशोरों का पता ना चल सका . तब पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद ली . घंटों की मशक्कत के बाद दोनों शवों को निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . मृतक किशोरों के परिजन पुलिस पर बचाव कार्य देरी से शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं . पुलिस उससे इंकार कर रही है . दूसरी घटना थाना रिसिया क्षेत्र की सामने आई है . जहां 11 वर्षीय किशोर की नहर में डूबने से मौत हो गई है . उसके पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्र के किला निवासी दो किशोरों की सरयू नदी में डूबकर मौत हो चुकी है .
बाइट-1-मृतक किशोरों के परिजन 2-टी.पी.दूबे सीओ सिटी


Conclusion: सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.