ETV Bharat / state

बहराइच: कोरोना पॉजिटिव के 5 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 42

author img

By

Published : May 16, 2020, 11:12 PM IST

यूपी के बहराइच जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को जिले में 5 और संक्रमित मिले हैं. जिले में अब कुल 42 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

बहराइच ताजा समाचार
बहराइच में पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप

बहराइच: जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद जिले में बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि शनिवार को जिले में पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है. हालांकि 11 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.


शनिवार को पाए गए 5 नए कोरोना संक्रमित
बंहराइच में शनिवार को पांच और कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि 13 मई को 58 मरीजों के सैंपल जांच के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ भेजे गए थे. जिनमें से शनिवार को 5 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. साथ ही पॉजिटिव आए मरीजों को एल-1 अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितौरा में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 4084

सीएमओ ने बताया कि पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कराई जा रही है. ताकि उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके. शनिवार को आए पॉजिटिव आए मरीजों में तहसील कैसरगंज के दो, विकासखंड महसी के थाना हरदी क्षेत्र के एक, विकासखंड हुजूरपुर और विकासखंड जरवल से एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं.

बहराइच: जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद जिले में बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि शनिवार को जिले में पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है. हालांकि 11 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.


शनिवार को पाए गए 5 नए कोरोना संक्रमित
बंहराइच में शनिवार को पांच और कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि 13 मई को 58 मरीजों के सैंपल जांच के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ भेजे गए थे. जिनमें से शनिवार को 5 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. साथ ही पॉजिटिव आए मरीजों को एल-1 अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितौरा में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 4084

सीएमओ ने बताया कि पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कराई जा रही है. ताकि उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके. शनिवार को आए पॉजिटिव आए मरीजों में तहसील कैसरगंज के दो, विकासखंड महसी के थाना हरदी क्षेत्र के एक, विकासखंड हुजूरपुर और विकासखंड जरवल से एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.