बहराइच: जिले के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के बख्शीपुरा में दबंगों द्वारा दो ग्राम विकास अधिकारियों को लाठियों से पीटने का मामला सामने आया है. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
बहराइच के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मोहल्ला बक्शी पुरा में बुधवार की शाम हुए संघर्ष में दो ग्राम पंचायत अधिकारी समेत पांच लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. सीओ सिटी टी.एन. दुबे ने घटनास्थल का दौरा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
सीओ सिटी टीएन दुबे ने बताया की शहर के बक्शी पुरा मोहल्ले में मकान में प्लास्टर कराने को लेकर वाद विवाद हुआ. वाद विवाद बाद में मारपीट में तब्दील हो गया, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट पत्थर चले. जिसमें दो ग्राम विकास अधिकारी सहित 5 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया जा रहा है. आगे की विवेचनात्मक कार्रवाई की जाएगी. घटना को लेकर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया ना हो इसके लिए मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर घटना के मूल कारणों का पता लगा रही है.
टीएन दुबे, सीओ सिटी