लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को अचानक आग ने कई खेतों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें कई किसानों की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. इसके साथ ही कई मकान और जंगल में भी आगजनी हुई.
गेहूं की फसल हुई राख
संभल के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कादराबाद नगरिया में खेतों में अचानक आग लग गई. जिससे गेहूं की कई बीघा फसल जलकर खाक हो गई. आग पर गांव वालों ने किसी तरह पानी डालकर काबू पाया, लेकिन तब तक कई बीघा फसल जलकर राख हो गई.
यह भी पढ़ें: झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
भदोही में हाईटेंशन तार की वजह से लगी आग
भदोही जिले में शॉर्ट सर्किट की वजह से गेहूं के खेतों में भीषण आग लग गई. इसकी वजह से कई किसानों की गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है. आगजनी में काश्तकार चंद्र प्रताप सिंह की 4 बीघा, विजय प्रताप सिंह की डेढ़ बीघा, लालजी हरिजन और बृजलाल निवासी रयपुरी की चार बीघा और बंगाली हरिजन विशेश्वर की चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि खेत के बीच से हाईटेंशन तार गुजरता है, जो काफी जर्जर अवस्था में है. इसके कारण आग लगी है.
प्रतापगढ़ में जंगल में लगी आग
प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत धाम आश्रम के पास जंगल में भीषण आग लग गई. आग लगने से पेड़-पौधे जलकर राख हो गए. घंटों से लगी आग तेज हवाओं के साथ जंगल में फैल रही है. आग फैलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम और कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. वहीं प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में सिंहापुर गांव में खेत में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने इस हंगामे के दौरान पुलिस की एक जीप में तोड़फोड़ करके उसको पलट दिया. इस दौरान ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होने से पुलिस इंस्पेक्टर समेत राजस्व की टीम के कुछ लोग जख्मी भी हो गए.
एसी का कंप्रेशर फटने से लगी आग
गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी घोसीपुरवा में एक रिहायशी मकान के एसी का कंप्रेशर फटने से मकान में आग लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काफी देर के बाद काबू पाया गया. स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
देवरिया में भूसे की मशीन से खेतों में लगी आग
देवरिया में रुद्रपुर में आग ने गुरुवार को तबाही मचा दी. दोआबा के किसानों की करीब 250 एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी ने दोआबा में किसानों के खेत को अपनी चपेट में ले लिया. आग में पांच से अधिक गांवो की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. दमकल की मदद से गांव वालों ने आग पर काबू पाया.
बहराइच में आग से जले 12 घर
बहराइच में फखरपुर इलाके के बसइया गांव में अचानक आग लग गई. आग ने 12 आशियाने को जलाकर राख कर दिया. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 12 घर जलकर राख हो गए. साथ ही आग में जिन्दा मवेशी भी जलकर मर गए. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया था.
रामपुर में फैक्टरी में लगी आग
रामपुर में कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के आवास के सामने बन्द पड़ी फैक्टरी में भीषण आग लग गई. आग ने कॉलोनी के कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक, सिओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए.
कन्नौज में तीन मकानों में लगी आग
कन्नौज में सदर कोतवाली क्षेत्र के कासिमपुर ग्राम पंचायत के मौजा कटरी गंगपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक के बाद एक तीन घरों में आग लग गई. आग ने गेंहू की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग से करीब 10 बीघा फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. गलियां संकरी होने की वजह से फायर बिग्रेड घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी.
चंदौली में खेत में लगी आग
चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संघति गांव में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई. आग लगने के बाद समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी न पहुंचने पर ग्रामीणों ने अलीनगर-सकलडीहा मार्ग जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.
बंथरा के एनबीआरआई जंगल में लगी आग
लखनऊ स्थित बंथरा के औरावां औद्योगिक अनुसंधान केंद्र (एनबीआरआई ) के जंगल में गुरुवार शाम करीब 4 बजे संदिग्ध हालात में आग लग गयी. इस अग्निकांड में जंगल में खड़े सैकड़ों कीमती पेड़ और 5 बीघा फसल जलकर राख हो गए.