ETV Bharat / state

अज्ञात कारणों से लगी आग, 19 घर और 18 बीघा फसल जलकर खाक

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अलग-अलग स्थानों पर लगी आग से 19 घर जलकर खाक हो गए. इसके साथ ही 18 बीघा फसल भी जलकर नष्ट हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire broke out in fields in bahraich
बहराइच में घरों और खेतों में लगी आग.

बहराइच : जिले के अलग-अलग स्थानों पर साेमवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. इससे 19 घर जलकर खाक हो गए. 18 बीघे गेहूं की फसल नष्ट हो गई. ग्रामीणों की एक लाख रुपये की नकदी भी जल गई. वहीं फसल जलने से किसानों के सारे अरमान टूट गए. राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया.

मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़गोड़वा के बढ़ैया गांव में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अग्निकांड में शाकिर अली, जाकिर अली, नादिर अली, महरूल, झुर्रा, टेनी, मौजी लाल, जाहिद, इमरान, सलमान के घर जलकर खाक हो गए. जाकिर अली की 65 हजार व नादिर अली की 35 हजार रुपये नगदी भी जल गई. एसडीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार विनीत कुमार सिंह व हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया. हरदी थाना क्षेत्र के देवरायपुर में आग लगने से इटहू, नन्हें, प्रवेश, जुगुल, भल्लर व विदेशी की 15 बीघे गेहूं की फसल जल गई.

ये भी पढ़ें: करंट की चपेट में आकर महिला की मौत

कैसरगंज कोतवाली के ग्राम उमरी में रामदीन, विक्रम, बाबू व कोयली के घर में रखी नकदी, अनाज व गृहस्थी का सामान आग लगने से जल गया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. रुपईडीहा थाना के दर्जी गांव में आग लगने से प्रह्लाद व मनोरथ की तीन बीघा गेहूं की फसल जल गई. वहीं शिवपुर के बरुही टेपरी के भुईहारनपुरवा में आग से दिनेश कुमार, सूबेदार, फौजदार, लक्ष्मीनरायन, जसवंत के फूस के मकान जल गए. एक लाख की संपत्ति भी नष्ट हो गई. ग्रामीणों ने पंपिंग सेट से आग बुझाई. मौके पर पहुंचे लेखपाल शुभम यादव ने क्षति का आंकलन किया.

बहराइच : जिले के अलग-अलग स्थानों पर साेमवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. इससे 19 घर जलकर खाक हो गए. 18 बीघे गेहूं की फसल नष्ट हो गई. ग्रामीणों की एक लाख रुपये की नकदी भी जल गई. वहीं फसल जलने से किसानों के सारे अरमान टूट गए. राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया.

मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़गोड़वा के बढ़ैया गांव में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अग्निकांड में शाकिर अली, जाकिर अली, नादिर अली, महरूल, झुर्रा, टेनी, मौजी लाल, जाहिद, इमरान, सलमान के घर जलकर खाक हो गए. जाकिर अली की 65 हजार व नादिर अली की 35 हजार रुपये नगदी भी जल गई. एसडीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार विनीत कुमार सिंह व हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया. हरदी थाना क्षेत्र के देवरायपुर में आग लगने से इटहू, नन्हें, प्रवेश, जुगुल, भल्लर व विदेशी की 15 बीघे गेहूं की फसल जल गई.

ये भी पढ़ें: करंट की चपेट में आकर महिला की मौत

कैसरगंज कोतवाली के ग्राम उमरी में रामदीन, विक्रम, बाबू व कोयली के घर में रखी नकदी, अनाज व गृहस्थी का सामान आग लगने से जल गया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. रुपईडीहा थाना के दर्जी गांव में आग लगने से प्रह्लाद व मनोरथ की तीन बीघा गेहूं की फसल जल गई. वहीं शिवपुर के बरुही टेपरी के भुईहारनपुरवा में आग से दिनेश कुमार, सूबेदार, फौजदार, लक्ष्मीनरायन, जसवंत के फूस के मकान जल गए. एक लाख की संपत्ति भी नष्ट हो गई. ग्रामीणों ने पंपिंग सेट से आग बुझाई. मौके पर पहुंचे लेखपाल शुभम यादव ने क्षति का आंकलन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.