ETV Bharat / state

बहराइच: सामूहिक नमाज अदा करने पर मौलवी समेत 37 पर FIR

यूपी के बहराइच में मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करने पर मौलवी सहित 37 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, 9 को गिरफ्तार कर किया गया है. मस्जिदों में नमाज न पढ़ने की मुस्लिम समाज से लगातार अपील की जा रही थी.

lockdown violation
लॉकडाउन का उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 8:28 AM IST

बहराइच: जिले की मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करने पर मौलवी सहित 37 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. 17 लोगों को नामजद किया गया है जबकि 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. वहीं, 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पुलिस अन्य की तलाश कर रही है.

उलेमाओं की ओर से मस्जिद और मजारों पर इकट्ठा होकर नमाज और फातिहा न पढ़ने की मुस्लिम समाज से बार-बार अपील की जा रही है. इसके बावजूद सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं. बौंडी थाना क्षेत्र के डिहवा गांव की मस्जिद में 23 लोगों के इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस की ओर से मस्जिद के मौलवी सहित 8 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.

etv bharat
मस्जिदों में सामूहिक नमाज

खैरी घाट थाना क्षेत्र के गांव की मस्जिद में 14 लोग इकट्ठे होकर सामूहिक नमाज पढ़ रहे थे. थाना अध्यक्ष खैरी घाट पंकज सिंह का कहना है कि सूचना पर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. पुलिस बल पर उन लोगों ने हमला कर दिया. हालांकि बाद में पुलिस बल ने पहुंचकर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अपराध संख्या 142/20 धारा 147/148/149/307/353/188/269/270/271 एवं महामारी अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है.


बहराइच: जिले की मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करने पर मौलवी सहित 37 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. 17 लोगों को नामजद किया गया है जबकि 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. वहीं, 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पुलिस अन्य की तलाश कर रही है.

उलेमाओं की ओर से मस्जिद और मजारों पर इकट्ठा होकर नमाज और फातिहा न पढ़ने की मुस्लिम समाज से बार-बार अपील की जा रही है. इसके बावजूद सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं. बौंडी थाना क्षेत्र के डिहवा गांव की मस्जिद में 23 लोगों के इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस की ओर से मस्जिद के मौलवी सहित 8 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.

etv bharat
मस्जिदों में सामूहिक नमाज

खैरी घाट थाना क्षेत्र के गांव की मस्जिद में 14 लोग इकट्ठे होकर सामूहिक नमाज पढ़ रहे थे. थाना अध्यक्ष खैरी घाट पंकज सिंह का कहना है कि सूचना पर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. पुलिस बल पर उन लोगों ने हमला कर दिया. हालांकि बाद में पुलिस बल ने पहुंचकर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अपराध संख्या 142/20 धारा 147/148/149/307/353/188/269/270/271 एवं महामारी अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.