बहराइच: जनपद के लखनऊ-बहराइच हाइवे पर मंगलवार सुबह बाइक और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पलट गई. वहीं, मोटरसाइकिल के भी परखच्चे उड़ गए. हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पिता और पुत्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बोलेरो का चालक फरार हो जाने को लेकर परिजनों में आक्रोश भी दिखा, जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया.
दरअसल, जरवल रोड थाना क्षेत्र के अठैसा गांव निवासी रामकिशन गुप्ता (45) की बहन का ऑपरेशन जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में हुआ है. रामकिशन अपने बेटे ज्ञानदीप गुप्ता (10) के साथ उसे देखने आए थे. मंगलवार सुबह वह बहन को देखकर वापस घर जा रहे थे. बाइक सवार पिता पुत्र कैसरगंज के लखनऊ बहराइच मार्ग स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंचे ही थे, तभी लखनऊ से बहराइच आ रही बोलेरो संख्या यूपी 40 एई से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई.
हादसे में मौके पर ही पिता पुत्र की मौत हो गई. वहीं, तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो भिड़ंत के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि दुर्घटना में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पिता पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बोलेरो का चालक घटना के बाद से मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश करी जा रही है.
पढ़ेंः फतेहपुर में सड़क हादसे में तीन की मौत और 6 घायल, मैहर से मुंडन कराकर घर लौट था परिवार