बहराइच: जिले की कोतवाली नानपारा क्षेत्र के पचपेड़वा निवासी इमाम अली अपने धान के खेत की कटी मेड़ को सही कर रहे थे. जिस से नाराज दबंगों ने उनकी पहले जमकर पिटाई की. उसके बाद उन्हें पानी में डुबो-डुबोकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि सूचना के बावजूद पुलिस 2 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची.
जानें पूरी घटना
- जिले में दबंगों ने मेड़ के विवाद को लेकर हुई मारपीट में किसान की धान के खेत में पानी में डुबोकर कर हत्या कर दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस ने मामले के संबंध में 3 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिया हैं.
- सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंदर सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
- वहीं परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस समय से पहुंच जाती तो शायद उनकी जान बच जाती और अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ जाते.