ETV Bharat / state

झोपड़ी में लगी आग, किसान सहित 4 मवेशियों की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार

बहराइच में शनिवार की देर रात एक झोपड़ी में आग लग गई. इस झोपड़ी में कई मवेशियों को बांधा गया था. एक किसान मवेशियों को बाहर निकालने का प्रयास किया. इस दौरान किसान के जलता हुआ छप्पर गिर गया. हादसे में किसान और चार मवेशियों की मौत हो गई.

बहराइच किसान की जलकर मौत
बहराइच किसान की जलकर मौत
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 5:19 PM IST

बहराइच: जिल के रुपईडीहा इलाके में देर रात लगी भीषण आग से किसान का घर जलकर राख हो गया. वहीं झोपड़ी में बंधे मवेशियों को बचाने गए किसान और चार मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई.

किसान का घर जलकर हुआ राख

गनेशपुर में किसान इतवारी लाल अपने घर मे सो रहा था. देर रात अज्ञात कारणों से उसके घर मे आग लग गई. जबतक गांव के लोग जगते तबतक किसान का घर जल कर खाक हो हया. एसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि बाबागंज में इतवारी अपने घर मे छप्पर के नीचे सोए हुए थे. वहीं पास में ही उनके चार पशु बंधे हुए थे. छप्पर के पास में ही कूड़ा फेंका गया था. कूड़े के ढेर पर किसी ने चूल्हे की जलती हुई राख डाल दी, जिससे घूरे में आग लग गई और यह आग फैल कर धीरे-धीरे छप्पर में लग गई, इतवारी आग से अपने बंधे हुए पशुओं को बचाने के लिए उनको खोलने लगे. इसी दौरान जलता हुआ छ्प्पर नीचे गिर गया. हादसे में इतवारी और उसके चारों पशुओं की मौत हो गई.

एसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि पशुओं की छति के लिए इतवारी के परिवार को 80 हजार रुपये अनुदान और एक माह का राशन देने तथा कृषक दुर्घटना बीमा के तहत पांच लाख का रुपये का अनुदान देने की कार्रवाई राजस्व विभाग से प्रचलित है.

बहराइच: जिल के रुपईडीहा इलाके में देर रात लगी भीषण आग से किसान का घर जलकर राख हो गया. वहीं झोपड़ी में बंधे मवेशियों को बचाने गए किसान और चार मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई.

किसान का घर जलकर हुआ राख

गनेशपुर में किसान इतवारी लाल अपने घर मे सो रहा था. देर रात अज्ञात कारणों से उसके घर मे आग लग गई. जबतक गांव के लोग जगते तबतक किसान का घर जल कर खाक हो हया. एसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि बाबागंज में इतवारी अपने घर मे छप्पर के नीचे सोए हुए थे. वहीं पास में ही उनके चार पशु बंधे हुए थे. छप्पर के पास में ही कूड़ा फेंका गया था. कूड़े के ढेर पर किसी ने चूल्हे की जलती हुई राख डाल दी, जिससे घूरे में आग लग गई और यह आग फैल कर धीरे-धीरे छप्पर में लग गई, इतवारी आग से अपने बंधे हुए पशुओं को बचाने के लिए उनको खोलने लगे. इसी दौरान जलता हुआ छ्प्पर नीचे गिर गया. हादसे में इतवारी और उसके चारों पशुओं की मौत हो गई.

एसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि पशुओं की छति के लिए इतवारी के परिवार को 80 हजार रुपये अनुदान और एक माह का राशन देने तथा कृषक दुर्घटना बीमा के तहत पांच लाख का रुपये का अनुदान देने की कार्रवाई राजस्व विभाग से प्रचलित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.