बहराइच: उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा को ध्यान में रखते हुए आबकारी आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग और पुलिस की ओर से की गई छापेमारी में बलाई गांव से 125 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. जबकि मौके पर 5 हजार किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया है. इस मामले में पांच अभियोग दर्ज किए गए हैं. मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर विभाग की ओर से संयुक्त प्रवर्तन अभियान के तहत पूरे जिले में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जंगल से सटे थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत बलाई गांव में भारी पैमाने पर अवैध शराब पकड़ी गई है.
आबकारी अधिकारी ने बताया कि 125 लीटर शराब के साथ ही 5 हजार किलोग्राम लहन भी बरामद किया गया है, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. छापेमारी टीम में आबकारी निरीक्षक अरविंद सिंह, सुनील कुमार, अर्चना पांडेय, आशुतोष उपाध्याय, दिनेंद्र सिंह और अन्य आबकारी सिपाही शामिल रहे.