बहराइचः कोरोना संक्रमित लोगों को अब घर बैठे परामर्श मिल सकेगा. ई- संजीवनी एप के सहयोग से पीड़ित डॉक्टरों से ऑनलाइन सलाह ले सकेंगे. इसके लिए केवल मोबाइल पर ये एप डाउनलोड करना होगा. इसके साथ ही जो दूसरे बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें भी अब कोरोना काल में अस्पताल नहीं आना पड़ेगा.
कोरोना पीड़ितों को एप से मिलेगी सलाह
कोरोना संक्रमण के बीच सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद हैं. ऐसे में चिकित्सकीय परामर्श के लिए ई-संजीवनी ओपीडी एप की सुविधा शुरू की गई है. इससे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोग मोबाइल पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं. प्रभारी सीएमओ डॉक्टर अजीत चंद्रा ने बताया कि ई-संजीवनी ओपीडी एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लें. इसके माध्यम से 24 मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों से सीधे परामर्श लेने की आपको सुविधा मिल जाएगी.
उन्होंने कहा कि ये ऐप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूत रोग, सर्जरी, मनाेचिकित्सा, हृदयरोग, त्वचारोग, रेडियालोजी, रेडियोथरेपी, बाल रोग, नेत्र रोग, कान, नाक एवं गला रोग, दंत रोग, पलमोनरी रोग से संबंधित बीमारियों के लिए जनरल ओपीडी की शुरुवात कर दी गयी है. यह सुविधा मरीज को सोमवार से शनिवार सुबह नौ से शाम पांच बजे तक और विशेषज्ञ ओपीडी सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक निःशुल्क दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू