ETV Bharat / state

नशा उन्मूलन स्वस्थ समाज के लिए जरूरी : डॉ. राजेश

यूपी के बहराइच में शनिवार को नशा उन्मूलन जनजागरण अभियान के तहत तीन क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया. सीएमओ ने कहा कि लोगों को जागरूक करके ही नशा से मुक्ति दिलाई जा सकती है.

नशा उन्मूलन  जनजागरण अभियान
नशा उन्मूलन जनजागरण अभियान
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 10:33 AM IST

बहराइच: महामना मालवीय मिशन की तरफ से शनिवार को पौराणिक प्रख्यात शिव मंदिर परिसरों में नशा उन्मूलन जनजागरण अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नशा से होने वाले समस्याओं के बारे में जागरूक किया गया.

समाज के विनाश का जड़ है नशा
मालवीय मिशन की ओर नशा उन्मूलन जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मंगली नाथ मंदिर नवाबगंज, जंगली नाथ मंदिर मटेरा चौराहा व शिवालय बाग मंदिर नानपारा में जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि नशा विनाश की जड़ है और नशा प्रभावित व्यक्ति समाज को दिशाहीन कर देता है. ऐसे में हम सबका दायित्व है कि समाज को नशा मुक्त किया जाए, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए.

सीएमओ ने कहा कि जनपद के सभी 14 सीएचसी, 49 पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ ही जिला अस्पताल व मैटरनिटी विंग बूथ में कोविड टीकाकरण की बेहतर व्यवस्था है. 45 वर्ष उम्र से अधिक सभी लोगों को टीकाकरण अवश्य करवा लेना चाहिए. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए नशा उन्मूलन आवश्यक है. नशेबाजों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रही है. कहा कि सभी लोगों को नशा उन्मूलन कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए.

बहराइच: महामना मालवीय मिशन की तरफ से शनिवार को पौराणिक प्रख्यात शिव मंदिर परिसरों में नशा उन्मूलन जनजागरण अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नशा से होने वाले समस्याओं के बारे में जागरूक किया गया.

समाज के विनाश का जड़ है नशा
मालवीय मिशन की ओर नशा उन्मूलन जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मंगली नाथ मंदिर नवाबगंज, जंगली नाथ मंदिर मटेरा चौराहा व शिवालय बाग मंदिर नानपारा में जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि नशा विनाश की जड़ है और नशा प्रभावित व्यक्ति समाज को दिशाहीन कर देता है. ऐसे में हम सबका दायित्व है कि समाज को नशा मुक्त किया जाए, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए.

सीएमओ ने कहा कि जनपद के सभी 14 सीएचसी, 49 पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ ही जिला अस्पताल व मैटरनिटी विंग बूथ में कोविड टीकाकरण की बेहतर व्यवस्था है. 45 वर्ष उम्र से अधिक सभी लोगों को टीकाकरण अवश्य करवा लेना चाहिए. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए नशा उन्मूलन आवश्यक है. नशेबाजों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रही है. कहा कि सभी लोगों को नशा उन्मूलन कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.