बहराइच: जिल में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है. इन फसलों को देखकर लगता है जैसे प्रकृति ने सुनहरी चादर बिछा रखी हो. किसान भी लहलहाती फसलों को देखकर गदगद हैं. जिले के किसानों को अच्छी आमदानी की उम्मीद भी है. क्रॉप कटिंग में की गई गणना से इसकी पूरी संभावना है कि इस बार उपज अच्छी होगी. क्रॉप कटिंग का शुभारंभ जिले के डीएम शम्भु कुमार ने खुद किया.
औसत उपज 30.63 क्विंटल प्रति हेक्टेयर
सीसीई एग्री एप डाउनलोड कर बांटे गए 396 स्मार्ट फोन
नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि खरीफ 2020-21 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कुल 51194 कृषकों द्वारा फसल बीमा कराया था, जिसमें से 7839 बीमित कृषकों को 4 करोड़ 5 लाख रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान मौसम में क्रॉप कटिंग का शत-प्रतिशत कार्य भारत सरकार द्वारा विकसित किये गये सीसीई एग्री एप के माध्यम से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीसीई एग्री एप डाउनलोड करके 396 स्मार्ट फोन बांटे गए. क्रॉप कटिंग के पश्चात राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डाटा लोड करते ही संबंधित डाटा एप के माध्यम से सीधे राजस्व परिषद को पहुंच जाता है.
बिचौलियों से रहें सावधान
जिलाधिकारी शंभू कुमार ने सीसीई एग्री एप के माध्यम से जनपद में शत-प्रतिशत हो रहे क्रॉप कटिंग कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लोगों में क्रॉप कटिंग के प्रति विश्वसनीयता बढ़ेगी. साथ ही इस कार्य में पारदर्शिता भी आएगी. उन्होंने कृषकों को यह भी सुझाव दिया कि अपनी गेहूं की उपज को नजदीकी क्रय क्रय केन्द्र पर ले जाकर शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर बेंचे. फसल बिक्री करते समय बिचौलियों से सावधान रहें.
कोरोना जांच कराएं
जिलाधिकारी शंभू कुमार ने क्रॉप कटिंग के अवसर पर मौजूद कृषकों व ग्रामवासियों से अपील की कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत खेती किसानी के कार्य में पूरी सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन करें. घर अथवा गांव में यदि कोई व्यक्ति बाहर से आए तो उसकी सूचना ग्राम निगरानी समिति को दें. लक्षणग्रस्त सभी व्यक्तियों की कोरोना जांच अवश्य कराएं.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, जिला सांख्यिकी अधिकारी नरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक हरगोविन्द, एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी के प्रतिनिधि आदेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय लेखपाल शैलेन्द्र श्रीवास्तव व महेन्द्र मिश्रा तथा कृषक व ग्रामवासी मौजूद रहे.