बहराइच: जिले में शुक्रवार को जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान केे साथ महर्षि बालार्क चिकित्सालय में स्थापित क्वारंटाइन और आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा में स्थापित कोरोना और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया.
जिला चिकित्सालय में स्थापित किये गये नोवल कोरोना वायरस आईसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान वॉर्ड के प्रभारी डाॅ. ओ.पी. पाण्डेय को निर्देश दिया कि शासन द्वारा अनुमन्य सभी व्यवस्थाओं को हर समय चाक-चौबन्द रखना सुनिश्चित करें.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि कोरोना संबंधी मामलों में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही न हो.
उन्होंने हिदायत दी कि किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी असावधानी नहीं बरती जाएगी. क्वॉरंटाइन के लिए आए हुए मरीजों का पूरा ख्याल रखा जाए. इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डीके सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह और अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे.