बहराइचः जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. रविवार को जिलाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है. दरअसल जिले में डीपीआरओ पहले से ही कोरोना की चपेट में हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने जिलाधिकारी शंभु कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की.
डीएम शम्भु कुमार सहित अन्य अफसरों का रविवार को एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें डीएम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं जिले के कई और अधिकारी जांच में निगेटिव पाए गए हैं. इसके बाद से डीएम ने पॉजिटिव पाए जाने के बाद से खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. इसके अलावा शहर के कोरोना मरीज एक इंजीनियर की बाराबंकी स्थित मेयो हॉस्पिटल में रविवार की सुबह मौत हो गई.
डीएम शम्भु कुमार की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है. शनिवार की रात डीएम आवास के 2 और एसपी कार्यालय के 8 सहित 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद अधिकारियों का सैम्पल लिया गया था. बहराइच में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अभी तक आम नागरिक के अलावा स्वास्थ्य, पुलिस और अन्य विभाग के कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.