बहराइच: डीएम शंभू कुमार और मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान ने रविवार को कंटेनमेंट जोन शाहपुर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नोडल अधिकारियों को कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए.
खंड विकास अधिकारी को निर्देश
डीएम ने खंड विकास अधिकारी हुजूरपुर तेजवंत सिंह से कहा कि शासन के निर्देश के अनुरूप सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही हॉटस्पॉट जोन में साफ-सफाई में सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाए.
एसडीएम और सीएमओ को निर्देश
डीएम ने उप जिलाधिकारी कैसरगंज बाबूराम को निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक वस्तुओं को लेकर परेशानी नहीं होनी चाहिए. डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह से कहा कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी परिवारों के स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखी जाए और उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए.