बहराइच: बुधवार को तहसील बहराइच सदर के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में डीएम शंभू कुमार ने जिले में गरीब और असहाय निराश्रितों को को गर्म कपड़े वितरित किए. डीएम ने अभिनव पहल के तहत 40 निर्धन और असहाय व्यक्तियों को गद्दा, चादर और तकिया वितरित किए. इस भीषण ठंड में गरीब के लिए सरकार का यह तोहफा वरदान साबित होगा.
डीएम ने दी जानकारी
डीएम शंभू कुमार ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप से निर्धन असहाय और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए उन्हें कंबल के वितरण के साथ साथ अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- रामपुर: मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को मिली फांसी की सजा, लोगों में खुशी की लहर
गरीब लोगों के लिए रैन बसेरे ही बनाए गए हैं. रैन बसेरों में कुछ लोग नहीं आना चाह रहे हैं, जिसके चलते अभिनव पहल करते हुए उन्हें उनके ठिकाने पर रहने के लिए गद्दा, चादर, कंबल तकिया दिया गया है.
सामाजिक संस्थाओं से ली जाएगी मदद
उन्होंने बताया कि पहल को आगे बढ़ाने के लिए सामाजिक संस्थाओं से भी मदद ली जाएगी. उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों से भी अपेक्षा की है कि वह अपने स्तर से ऐसे पुनीत कार्य में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जा सके.