बहराइच: जनपद के जिलाधिकारी और एसपी ने शेल्टर होम की व्यवस्था, खाद्यान्न वितरण के कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पयागपुर क्षेत्र का भ्रमण किया और मौके पर मौजूद प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए दिशा-निर्देश दिये.
राशन वितरण की दुकानों का किया निरीक्षण
डीएम और एसपी ने ग्राम उधरना सरहदी में कोटे की दुकान का जायजा लिया. इस दौरान कोटेदार रमा शंकर और अन्य लोगों के द्वारा बताया गया कि यहां पर कोई समस्या नहीं है. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामवासियों ने सुझाव दिया कि दुकान के निकट स्थित ग्राम समाज की भूमि की साफ-सफाई करा कर खाद्यान्न वितरण के उपयोग में लाया जा सकता है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-brh-201-dmsp-inspected-shelterhome-photo-upc10129_10042020191735_1004f_1586526455_912.jpg)
शेल्टर होम की व्यवस्थाएं रहीं संतोषजनक
इसके उपरान्त जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय सेमरियावां में बनाये गये शेल्टर होम का निरीक्षण किया. यहां पर बाहर से आने वाले 37 ग्रामवासियों को क्वारंटाइन किया गया है. शेल्टर होम की व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयीं. सभी क्वारंटाइन लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं.