बहराइच: भारत सरकार के सामाजिक न्याय, अधिकारिता विभाग और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायता उपकरण वितरित किए गए. यह कार्यक्रम महाराज सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी रहे. उक्त अवसर पर जिलाधिकारी शंभू कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर और भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने दिव्यांगजनों को कृतिम सहायक उपकरण उपलब्ध कराए. सहायक कृतिम उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे. दिव्यांगजनों ने केंद्र और प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया.
निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह
2 हजार से अधिक सहायक उपकरण उपलब्ध
जिलाधिकारी शंभू कुमार कहते है कि जिले के करीब 5 सौ दिव्यांगजनों को 2 हजार से अधिक सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर सभी दिव्यांगजनों को बधाई. सबको मिलकर दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करना चाहिए. यह कार्यक्रम उस दिशा में बढ़ाया गया ठोस कदम है. भविष्य में दिव्यांगजनों के चिह्नांकन के लिए शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा.