बहराइच: शनिवार को डीआईजी देवीपाटन मंडल राकेश सिंह द्वारा जिला पुलिस लाइन कृषि सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.
पुलिस लाइन कृषि सभागार में बैठक के दौरान डीआईजी ने अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में होने वाले जमीन विवाद की सूची तैयार कर उसकी निगरानी करने के निर्देश. साथ ही थाना क्षेत्रों में अपराध पर प्रभावी रोक लगाने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने के साथ-साथ बैंक, पेट्रोल पंप, एडीएम स्थानों पर कड़ी सतर्कता रखने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करें.
डीआईजी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सभी अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी के समय लगातार मास्क लगाएं. समय-समय पर हाथों को धोएं एवं हाथों में दस्ताने भी पहने. डीआईजी डॉ. राकेश सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र की जनता के किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार न करने के निर्देश दिए.
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुं ज्ञान्नजेय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी एन दुबे, नानपारा जंग बहादुर, महसी शंकर प्रसाद, कैसरगंज अरुण चंद, मिहींपुरवा कमलेश सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर नरेश सिंह तथा सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहे.