बहराइच: अधिवक्ता पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को बहराइच कलेक्ट्रेट परिसर में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं के साथ प्रदर्शन किया.
बहराइच बार एसोसिएशन (Bahraich Bar Association) के जिलाध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा ने बताया कि दरगाह थाना क्षेत्र में 16 नवंबर को घर के सामने अधिवक्ता अशोक मिश्र को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन 10 दिन बाद भी अधिवक्ता के हमलावर आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ सकी थी.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ता कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए. अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ग्रामीण धरनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं को जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद अधिवक्ताओं ने धरना खत्म किया.
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राम नारायण मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, धनुषधारी चौरसिया, आलोक कुमार शुक्ला, प्रशांत कुमार, पंकज मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, दिलीप श्रीवास्तव व संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः बाबा गुरमीत राम रहीम की पैरोल खत्म, सुनिरया जेल ले जाया गया