बहराइच: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार को बहराइच पहुंचेगी. जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ पुलिस लाइन स्थित मूक बधिर बच्चों के एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प जाकर उनसे मुलाकात करेंगी. स्कूल के मूकबधिर और दृष्टिबाधित बच्चे राज्यपाल के आने को लेकर उत्साहित हैं. स्कूल के छात्र संतोष कुमार गौतम ने राज्यपाल का चित्र बनाया है, जो उनके आने पर उन्हें भेंट करेगा.
इस बच्चे को जब उनके शिक्षक द्वारा इशारों से राज्यपाल के आने की सूचना दी गई तो उसने उनका चित्र देखने की जिज्ञासा जताई. शिक्षक द्वारा उसे राज्यपाल का चित्र दिखाया गया. उसे देख कर बच्चे ने उनका चित्र बनाकर सभी को हैरान कर दिया. वह बच्चा शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपने द्वारा बनाया गया चित्र भेंट करेगा.
यह छात्र पूर्व में जिलाधिकारी का भी चित्र बना चुका है. यह छात्र भले ही बोल और सुन न सकता हो, लेकिन चित्रकारी में इसका कोई सानी नहीं है मूक बधिर बच्चा अपनी कलाकृति को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेंट करेगा.
चंद्रभान, शिक्षक