बहराइच: जिले के नूरुद्दीन चक निकट ईदगाह निवासी एक युवक पर संदिग्ध परिस्थितियों में जानलेवा हमला हो गया. युवक का आरोप है कि किसी ज्वलनशील पदार्थ को शरीर पर डालकर सूजा से चोट पहुंचाने का प्रयास किया गया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया है. पीड़ित व आरोपियों के बीच लगभग 20 साल से दुश्मनी चल रही है. पुलिस की प्रथम दृष्टया पूछताछ में पीड़ित का आरोप भी सवालों के घेरे में है. एसपी ने मामले के निस्तारण के लिए टीम गठित कर दी है.
ज्वलनशील पदार्थ डाल कर किया जानलेवा हमला
दरगाह थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन चक निकट ईदगाह निवासी सूबेदार उर्फ अनिल पाल मेडिकल स्टोर का संचालन करता है. सूबेदार ने थाने मेंं तहरीर देकर बताया है कि गुरूवार की भोर लगभग तीन बजे चार लोग आकर जानलेवा हमला करने की नियत से ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और सूजा से हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें-बहराइच: रेलवे स्टेशन के निकट मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
गल्लामंडी चौकी इंचार्ज अतीउल्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर शिवकुमार उर्फ मुल्क राज, भगवती प्रसाद, पेशकार व राम मूरत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में पीड़ित का आरोप ही सवालों के घेरे में है.
एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि हत्या के आरोप में सूबेदार पुत्र दूजीराम समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है. दोनों के बीच पुराना विवाद भी चल रहा है. घटना स्थल पर केरोसिन की महक मिली है. युवक का मेडिकल कराया जा रहा है. घटना का खुलासा करने के लिए एक टीम गठित कर दी गई है.