बहराइच : जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र इकौना रोड स्थित सेमरीयावा के पास तालाब से महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.
सेमरियावा गांव के पास सड़क के किनारे स्थित तालाब में युवती का शव नजर आने पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ प्रभारी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रभारी एसओ ने बताया कि मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. विभिन्न थानों को फोटो भेजकर शिनाख्त में मदद मांगी गई है. उन्होंने बताया कि शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए रख दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.