ETV Bharat / state

बहराइच में बाग के किनारे से युवक का शव बरामद, मामला दर्ज - dead body of a man found in bahraich

यूपी के बहराइच में गांव के बाहर बाग के किनारे युवक का शव पड़ा मिला है. मृतक के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी है.

मृतक के परिजन
मृतक के परिजन
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:56 PM IST

बहराइच : जिले के हरदी थाना क्षेत्र के कोलैला में रविवार को सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. हत्यारों ने युवक की हत्याकर शव को गांव के बाहर बाग के किनारे फेंक दिया था. भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. एसएसपी ग्रामीण अशोक कुमार और सीओ कमलेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के खुलासे के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : 114 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान : राज्य निर्वाचन आयोग

जानें पूरा मामला

थाना क्षेत्र के कोलैला गांव के बाहर बाग के किनारे ग्रामीणों को एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया. उसका गला गमछे से कसा हुआ था. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. इसके बाद मृतक की पहचान कोलैला गांव निवासी 36 वर्षीय प्रीत कुमार मिश्र उर्फ पप्पू के रूप में हुई. सूचना पाकर एसओ आर.पी यादव घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली.

मृतक के चचेरे भाई देवकीनंदन मिश्र ने पुलिस को बताया कि उसका भाई शनिवार की रात गांव में एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था, उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि भाई की हत्या कर शव को फेंका गया है.

एसओ ने बताया कि मृत प्रीत के चचेरे भाई देवकीनंदन मिश्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. परिजनों ने किसी से रंजिश ना होने की बात कही है.

बहराइच : जिले के हरदी थाना क्षेत्र के कोलैला में रविवार को सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. हत्यारों ने युवक की हत्याकर शव को गांव के बाहर बाग के किनारे फेंक दिया था. भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. एसएसपी ग्रामीण अशोक कुमार और सीओ कमलेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के खुलासे के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : 114 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान : राज्य निर्वाचन आयोग

जानें पूरा मामला

थाना क्षेत्र के कोलैला गांव के बाहर बाग के किनारे ग्रामीणों को एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया. उसका गला गमछे से कसा हुआ था. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. इसके बाद मृतक की पहचान कोलैला गांव निवासी 36 वर्षीय प्रीत कुमार मिश्र उर्फ पप्पू के रूप में हुई. सूचना पाकर एसओ आर.पी यादव घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली.

मृतक के चचेरे भाई देवकीनंदन मिश्र ने पुलिस को बताया कि उसका भाई शनिवार की रात गांव में एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था, उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि भाई की हत्या कर शव को फेंका गया है.

एसओ ने बताया कि मृत प्रीत के चचेरे भाई देवकीनंदन मिश्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. परिजनों ने किसी से रंजिश ना होने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.