बहराइच: शनिवार सुबह कोदही ग्राम पंचायत के मजरा पंडितपुरवा स्थित नहर में एक अधेड़ का शव बोरे में भरा मिला. मौके पर पहुंची बौंडी पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मृतक की बेटी-दामाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
मृतक के भाई सुलतान ने बताया कि 5 दिन पहले उसके भाई साबिर अली की उसके दामाद मुल्ला पुत्र हसमत और बेटी से किसी बात को लेकर लड़ाई व मारपीट हुई थी. इसके बाद से ही साबिर लापता चल रहा था. आज सुबह नहर से बदबू की गंध मिली. ग्रामीणों ने खोजबीन की तो एक अधेड़ का शव बोरे में भरा मिला. ग्रामीणों ने मामले की सूचना बौंडी थाना एसएचओ ब्रह्मानंद सिंह को दी.
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसपी ग्रामीण रविंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी महसी शंकर प्रसाद पहुंचे. थाना प्रभारी निरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एसएचओ ने बताया कि मृतक अधेड़ के भाई सुलतान के तहरीर पर मृतक की बेटी और दामाद पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.