ETV Bharat / state

बहराइच में बुजुर्ग की मौत के दो साल बाद कब्र से शव निकलवाकर प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जानिए क्या है मामला - कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में बुजुर्ग की मौत के करीब दो साल बाद उसकी कब्र खोदकर शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिवार वालों का आरोप है कि रंजिश में बुजुर्ग की हत्या की गई थी. लेकिन, तब पुलिस की ओर के कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 6:41 PM IST

दो साल बाद कब्र से शव निकाने जाने के बारे में बताते अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह.

बहराइच : उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में करीब दो साल पहले एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस मामले में कोर्ट के निर्देश पर गुरुवार को कब्रिस्तान से बुजुर्ग का शव निकलवाया गया है. नायब तहसीलदार सदर के नेतृत्व में शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामला जनपद के रिसिया थाना क्षेत्र के विशुनापुर गांव का है. दरअसल, परिवार वालों ने तब जमीन की रंजिश में हत्या किए जाने की बात कही थी. लेकिन, पुलिस की ओर के कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब घटना के दो साल बाद कोर्ट के आदेश पर बुजुर्ग का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ग्राम विशुनापुर निवासी 70 साल के हुकुम अली पुत्र इंसान अली की जमीन को लेकर कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी. इनकी करीब दो साल पहले मौत हो गई थी. हुकुम अली के भतीजे शब्बीर ने आरोप लगाया था कि उनकी बहन के परिवार के लोग जमीन को लेकर उनसे रंजिश रखते थे. इसी रंजिश में जबरदस्ती हुकुम अली के पोते ने जमीन का कुछ अंश अपने नाम करवाकर उनकी हत्या कर दी थी. इस मामले की तहरीर थाने पर दी थी. लेकिन, पुलिस की ओर से तब कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस पर उसकी ओर से पोस्टमार्टम के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा था. डीएम ने पूरे मामले की जानकारी लेकर पोस्टमार्टम के लिए नायब तहसीलदार सदर मनीष कुमार सिंह को आदेश दिया.

डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार सदर गुरुवार को विशुनापुर गांव पहुंचे और शव को कब्र से बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शव को निकालने के दौरान वहां चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रही. जिसमें डॉ. मसूद अहमद, डॉ. विवेक रंजन, डॉ. शंभू दयाल, फार्मेसिस्ट एसएन शुक्ला शामिल रहे. अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि करीब दो साल पहले बुजुर्ग की मृत्यु हुई थी. जिसको दफनाया गया था लेकिन, उनके भतीजे का आरोप है कि जमीन के सिलसिले को लेकर उनकी हत्या की गई थी. बुजुर्ग के शव को निकलवाकर पोस्मार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में बेरहम महिला शिक्षक, छोटी सी बात पर बच्ची को पीटा और बाल खींचकर उखाड़े

दो साल बाद कब्र से शव निकाने जाने के बारे में बताते अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह.

बहराइच : उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में करीब दो साल पहले एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस मामले में कोर्ट के निर्देश पर गुरुवार को कब्रिस्तान से बुजुर्ग का शव निकलवाया गया है. नायब तहसीलदार सदर के नेतृत्व में शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामला जनपद के रिसिया थाना क्षेत्र के विशुनापुर गांव का है. दरअसल, परिवार वालों ने तब जमीन की रंजिश में हत्या किए जाने की बात कही थी. लेकिन, पुलिस की ओर के कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब घटना के दो साल बाद कोर्ट के आदेश पर बुजुर्ग का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ग्राम विशुनापुर निवासी 70 साल के हुकुम अली पुत्र इंसान अली की जमीन को लेकर कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी. इनकी करीब दो साल पहले मौत हो गई थी. हुकुम अली के भतीजे शब्बीर ने आरोप लगाया था कि उनकी बहन के परिवार के लोग जमीन को लेकर उनसे रंजिश रखते थे. इसी रंजिश में जबरदस्ती हुकुम अली के पोते ने जमीन का कुछ अंश अपने नाम करवाकर उनकी हत्या कर दी थी. इस मामले की तहरीर थाने पर दी थी. लेकिन, पुलिस की ओर से तब कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस पर उसकी ओर से पोस्टमार्टम के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा था. डीएम ने पूरे मामले की जानकारी लेकर पोस्टमार्टम के लिए नायब तहसीलदार सदर मनीष कुमार सिंह को आदेश दिया.

डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार सदर गुरुवार को विशुनापुर गांव पहुंचे और शव को कब्र से बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शव को निकालने के दौरान वहां चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रही. जिसमें डॉ. मसूद अहमद, डॉ. विवेक रंजन, डॉ. शंभू दयाल, फार्मेसिस्ट एसएन शुक्ला शामिल रहे. अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि करीब दो साल पहले बुजुर्ग की मृत्यु हुई थी. जिसको दफनाया गया था लेकिन, उनके भतीजे का आरोप है कि जमीन के सिलसिले को लेकर उनकी हत्या की गई थी. बुजुर्ग के शव को निकलवाकर पोस्मार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में बेरहम महिला शिक्षक, छोटी सी बात पर बच्ची को पीटा और बाल खींचकर उखाड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.