ETV Bharat / state

बहराइच में भाजपा नेता की पिटाई, 4 पर FIR - BJP Politicain beaten

बहराइच में भाजपा नेता को दबंगों ने दौड़ा कर पीटा. दबंगों ने बचाव में आईं महिलाओं की पिटाई कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज प्रकरण के संबंध में जांच शुरू कर दी है.

भाजपा नेता की पिटाई
भाजपा नेता की पिटाई
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 5:32 AM IST

बहराइच: भाजपा के सेक्टर संयोजक को मंगलवार को दबंगों ने दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा. किसी तरह जान बचाने के लिए वो भाग कर अपने घर पहुंचे तो वहां भी बेखौफ दबंगों ने घुसकर फिर उन्हें पीटा. इस दौरान बचाव में आईं घर की महिलाओं की भी पिटाई की. पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हुजूरपुर के शुक्ल पुरवा निवासी दिलीप शुक्ल कटका मंडल उपाध्यक्ष हैं. उनके पुत्र सूरज शुक्ला भी सेक्टर संयोजक हैं. आरोप है कि जमीन के विवाद को लेकर उनकी दबंगों से कहासुनी हो गई. इससे नाराज दबंगों ने लाठी डंडों से भाजपा नेता पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए वे तकरीबन एक किलोमीटर तक भागते रहे और दबंग उन्हें दौड़ाते रहे. भाजपा नेता ने साहस का परिचय देते हुए दबंगों के हमले का एक वीडियो भी बना लिया.

वायरल वीडियो.

इसे भी पढ़ें-पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ना पति को पड़ा भारी

महिलाओं को भी दबंगों ने पीटा
सेक्टर संयोजक सूरज की पिटाई देख उसे बचाने के लिए आईं घर की महिलाओं को भी दबंगों ने पीटा. इसमें एक महिला का हाथ टूट गया. चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह भाजपा नेता की जान बचाई. पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर दी है. थानाध्यक्ष निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेकर सिपाही लाल, सुभाष मिश्रा, रमेश मिश्रा और दिनेश मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

बहराइच: भाजपा के सेक्टर संयोजक को मंगलवार को दबंगों ने दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा. किसी तरह जान बचाने के लिए वो भाग कर अपने घर पहुंचे तो वहां भी बेखौफ दबंगों ने घुसकर फिर उन्हें पीटा. इस दौरान बचाव में आईं घर की महिलाओं की भी पिटाई की. पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हुजूरपुर के शुक्ल पुरवा निवासी दिलीप शुक्ल कटका मंडल उपाध्यक्ष हैं. उनके पुत्र सूरज शुक्ला भी सेक्टर संयोजक हैं. आरोप है कि जमीन के विवाद को लेकर उनकी दबंगों से कहासुनी हो गई. इससे नाराज दबंगों ने लाठी डंडों से भाजपा नेता पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए वे तकरीबन एक किलोमीटर तक भागते रहे और दबंग उन्हें दौड़ाते रहे. भाजपा नेता ने साहस का परिचय देते हुए दबंगों के हमले का एक वीडियो भी बना लिया.

वायरल वीडियो.

इसे भी पढ़ें-पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ना पति को पड़ा भारी

महिलाओं को भी दबंगों ने पीटा
सेक्टर संयोजक सूरज की पिटाई देख उसे बचाने के लिए आईं घर की महिलाओं को भी दबंगों ने पीटा. इसमें एक महिला का हाथ टूट गया. चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह भाजपा नेता की जान बचाई. पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर दी है. थानाध्यक्ष निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेकर सिपाही लाल, सुभाष मिश्रा, रमेश मिश्रा और दिनेश मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.