बहराइचः फखरपुर (Fakharpur) क्षेत्र के गजाधरपुर के ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर के गांव के बाहर बारिश के बाद तालाब का जलस्तर काफी बढ़ गया. इस बीच एक मगरमच्छ (Crocodile) तालाब से निकलकर गांव के किनारे जा पहुंचा. मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए.
ग्रामीणों ने काफी शोर-शराबा किया. इसके बाद मगरमच्छ गहरे पानी की ओर चला गया. वन अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर जब तक टीम वहां पहुंची तब तक मगरमच्छ गायब हो चुका था. वह गहरे पानी में फिर चला गया है. टीम प्रभारी जुबेर खा ने बताया कि बाढ़ की वजह से अभी कह पाना सम्भव नही है कि मगरमच्छ किधर निकल गया है. पानी कम होते ही जाल लगवाकर पकड़ा जाएगा. तब तक ग्रामीणों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में भगवान राम से पहले बना CM योगी का मंदिर, रोज होती है पूजा