ETV Bharat / state

बहराइच: गांव के करीब नाले में पहुंचा मगरमच्छ, डरे ग्रामीण

यूपी के बहराइच जिले में गांव के करीब मगरमच्छ देखे जाने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. आशंका जताई जा रही है कि बाढ़ के पानी के साथ मगरमच्छ बहकर आ गया है.

गांव के करीब नाले में पहुंचा मगरमच्छ
गांव के करीब नाले में पहुंचा मगरमच्छ
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 7:21 PM IST

बहराइच: जिले के थाना खैरी घाट क्षेत्र के ढकिया गांव पंचायत के जोलाहन पुरवा के पास भगहर नाले में मगरमच्छ के पहुंचने से ग्रामीण भयभीत हैं. आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ गेरवा और कौड़ियाला नदी से बाढ़ के पानी में बह कर पहुंचा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं.

जिले के वन्य क्षेत्रों के आसपास रहने वाले लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब तक जंगल से सटे गांवों के ग्रामीण जंगली जानवरों से परेशान थे. वहीं रविवार को जंगल से बहकर आने वाली गेरुआ और कौड़ियाला नदी से बहकर आए मगरमच्छ से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ नदी से बहकर भगहर नाले में आया और नाले से जाकर टीले पर ठिकाना बनाया है. ऐसे में ग्रामीण अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं.

खैरीघाट के भगहर नाले में रविवार को टीले पर मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है. इसके पहले भी कई बार इसी नाले में मगरमच्छ देखा जा चुका है. आशंका जताई जा रही है कि बाढ़ के पानी में बहकर मगरमच्छ इलाके में पहुंच रहे हैं.

ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले जुलाई के अन्तिम सप्ताह में इसी नाले में मगरमच्छ दिखाई पड़ा था, जिसकी सूचना वन विभाग नानपारा को दी गई थी, लेकिन मगरमच्छ को पकड़ा नहीं जा सका.

बहराइच: जिले के थाना खैरी घाट क्षेत्र के ढकिया गांव पंचायत के जोलाहन पुरवा के पास भगहर नाले में मगरमच्छ के पहुंचने से ग्रामीण भयभीत हैं. आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ गेरवा और कौड़ियाला नदी से बाढ़ के पानी में बह कर पहुंचा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं.

जिले के वन्य क्षेत्रों के आसपास रहने वाले लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब तक जंगल से सटे गांवों के ग्रामीण जंगली जानवरों से परेशान थे. वहीं रविवार को जंगल से बहकर आने वाली गेरुआ और कौड़ियाला नदी से बहकर आए मगरमच्छ से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ नदी से बहकर भगहर नाले में आया और नाले से जाकर टीले पर ठिकाना बनाया है. ऐसे में ग्रामीण अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं.

खैरीघाट के भगहर नाले में रविवार को टीले पर मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है. इसके पहले भी कई बार इसी नाले में मगरमच्छ देखा जा चुका है. आशंका जताई जा रही है कि बाढ़ के पानी में बहकर मगरमच्छ इलाके में पहुंच रहे हैं.

ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले जुलाई के अन्तिम सप्ताह में इसी नाले में मगरमच्छ दिखाई पड़ा था, जिसकी सूचना वन विभाग नानपारा को दी गई थी, लेकिन मगरमच्छ को पकड़ा नहीं जा सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.