ETV Bharat / state

प्रेमिका के घर में मिला प्रेमी का शव, परिजन बोले- युवती के परिवार ने पीट-पीटकर मार डाला - बहराइच में प्रेमिका के घर मिला प्रेमी का शव

बहराइच में एक युवक का शव (lover Dead body in girlfriend house in Bahraich) प्रेमिका के घर में मिला. युवक के परिजनों ने लड़की के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच शुरू कर दी है.

प्रेमिका के घर में मिला प्रेमी का शव
प्रेमिका के घर में मिला प्रेमी का शव
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 7:52 PM IST

बहराइच : जिले के एक गांव में एक युवक का शव प्रेमिका के घर में मिला. युवक के परिजनों ने लड़की के परिवार पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक और युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मामले को लेकर शुक्रवार की रात पंचायत भी हुई थी. इसके बाद शनिवार की सुबह प्रेमी की लाश मिली.

रात में हुई थी पंचायत : अपर पुलिस अधीक्षक शहर कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत के एक गांव में इकबाल नाम का युवक रहता था. गांव में ही उसकी रिश्तेदारी भी है. रिश्तेदार की बेटी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका ने बताया कि दोनों की शादी को लेकर शुक्रवार रात पंचायत हुई थी. इसके बाद खेत में उसके पिता ने इकबाल की पिटाई की थी. इसके बाद दोनों घर चले गए थे. शनिवार की सुबह वह जगी तो उसके घर में उसके प्रेमी का शव पड़ा था. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया ने भी निरीक्षण किया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : वहीं युवक के परिवार के लोगों ने लड़की के परिजनों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर मामले की जांच कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : जान जोखिम में डालकर बच्ची को युवकों ने बचाया, देखिए वीडियो

बहराइच : जिले के एक गांव में एक युवक का शव प्रेमिका के घर में मिला. युवक के परिजनों ने लड़की के परिवार पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक और युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मामले को लेकर शुक्रवार की रात पंचायत भी हुई थी. इसके बाद शनिवार की सुबह प्रेमी की लाश मिली.

रात में हुई थी पंचायत : अपर पुलिस अधीक्षक शहर कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत के एक गांव में इकबाल नाम का युवक रहता था. गांव में ही उसकी रिश्तेदारी भी है. रिश्तेदार की बेटी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका ने बताया कि दोनों की शादी को लेकर शुक्रवार रात पंचायत हुई थी. इसके बाद खेत में उसके पिता ने इकबाल की पिटाई की थी. इसके बाद दोनों घर चले गए थे. शनिवार की सुबह वह जगी तो उसके घर में उसके प्रेमी का शव पड़ा था. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया ने भी निरीक्षण किया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : वहीं युवक के परिवार के लोगों ने लड़की के परिजनों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर मामले की जांच कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : जान जोखिम में डालकर बच्ची को युवकों ने बचाया, देखिए वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.