बहराइच : यूपी के सियासी महासंग्राम में फर्जी खबरों का दौर भी चल पड़ा है. ताजा मामला है यूपी के सहकारिता मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा का. सोशल मीडिया पर उनके सरकारी आवास और सुरक्षा छोड़ने की खबर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया. तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. इस बीच मंत्रीजी ने खुद एक वीडियो जारी कर इसे लेकर सफाई दी.
उन्होंने कहा कि मेरा तन-मन हिंदू है. अपनी आस्था से, जन्म से, मन से मैं हिन्दू हूं और इसी आस्था के साथ शुरुआती जीवन में ही वर्ष 1962 में मुझे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक बनने का सौभाग्य मिला. वह बोले कि मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 7-7 साल नगर कार्यवाह एवं जिला कार्यवाह रहा. संघ की विचारधारा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ.
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्रेलर से हिला यूपी का चुनावी सिनेमा...ऐसे बनी पिक्चर
मैं पूरे तन-मन से अपनी मृत्यु तक भारतीय जनता पार्टी में हूं और रहूंगा. चाहे भविष्य में मुझे विधानसभा टिकट या कोई पद मिले या न मिले. पार्टी के प्रति मेरी आस्था शत-प्रतिशत रहेगी.आज मेरे विषय में जिसने भी अफवाह फैलाई है, उनके खिलाफ एफआईआर कर कानूनी कार्यवाही करूंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप