बहराइच: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जनपद के महर्षि बालार्क चिकित्सालय परिसर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे. उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.
इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि मानसिक रोगियों को अंधविश्वास में न पड़कर किसी योग्य मनोचिकित्सक से उपचार कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें मानसिक रोगियों के प्रति दया, धैर्य, सहनशीलता और क्षमा जैसे भाव रखना चाहिए. मानसिक रोग भी आम बीमारियों की तरह उपचार से ठीक हो सकते हैं. सभी सरकारी चिकित्सालयों में भी मानसिक रोगियों के लिए उपचार की सुविधा उपलब्ध है.
वहीं पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि मानसिक रूप से अस्वस्थ्य लोगों को अपना समुचित उपचार कराना चाहिए. हमें ऐसे लोगों को सलाह देना चाहिए कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और दूसरों के प्रति भी सकारात्मक सोच रखें. साथ ही बलहा विधायक सरोज सोनकर ने कहा कि आज समाज के साथ-साथ परिवार के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. हमें अपने परिवार के सदस्यों के साथ मित्रवत व्यवहार रखना चाहिए.
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि शारीरिक बीमारियों के प्रति हम जितना सजग रहते हैं, उतना मानसिक बीमारियों के प्रति ध्यान नहीं देते. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि शारीरिक रूप के साथ-साथ लोग मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य रहें. इसके लिए सरकारी अस्पतालों में भी मानसिक रोगियों के उपचार की व्यवस्था की गयी है. महर्षि बालार्क चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डॉ. विजित जायसवाल ने चिकित्सालय में मानसिक रोगियों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का थीम 'दयालुता' रखा गया है. हमें मानसिक रोगियों के प्रति दयालुता का भाव रखकर उनका समुचित उपचार कराना चाहिए. सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
शिविर का संचालन डिप्टी डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने किया. कार्यक्रम के अन्त में कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉ. पीके वर्मा, डॉ. तबरेज अहमद, डॉ. कुॅवर रितेश, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. पीयूष साहू, अशफाक अहमद, अनिल कुमार तिवारी, वासुदेव पाण्डेय, अजय कुमार, बृजेश सिंह सहित अन्य लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सीएमएस डॉ. डीके सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. एके वर्मा, डॉ. योग्यता जैन, डॉ. अजीत चन्द्रा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सीएचओ इन्दु मिश्रा, कोमल, ज्योति, सना और भारती ने सरस्वती वन्दना तथा रागिनी वर्मा, रजनी मौर्या, पुष्पांजलि सिंह, प्रतिमा शुक्ला और प्राची मिश्रा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.