ETV Bharat / state

बहराइच जिला जेल में अर्थदंड न जमा कर पाने की सजा काट रहे दो बंदी हुए रिहा - बहराइच में कैदी रिहा

अर्थदंड न जमा कर पाने की सजा काट रहे दो कैदियों को बहराइच जिला जेल ने रिहा कर दिया. इनर व्हील टीम के सदस्यों ने तीन हजार रुपये जिला कारागार में अर्थ दंड जमा किया.

etv bharat
बहराइच जिला जेल
author img

By

Published : May 24, 2023, 5:22 PM IST

बहराइच: बहराइच जिला जेल में बंद दो कैदियां को बुधवार को रिहा कर दिया गया. दोनों कैदी अर्थदंड जमा न कर पाने के अभाव में जिला कारागार में सजा काट रहे थे. इनर व्हील टीम ने दोनों बंदियों पर लगाए गए अर्थदंड को जमाकर उन्हें जेल से रिहा कराया.

बता दें कि रुपईडीहा थाना क्षेत्र के वनकुरी गांव निवासी राजू उर्फ जमालुद्दीन को पुलिस ने 9 फरवरी 2020 को डकैती के मामले में जिला कारागार में बंद कराया था. आरोपी को तीन साल की सजा व दो हजार रूपये का अर्थदंड लगाया गया था. जुर्माना जमा न होने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा भी सुनाई गई थी. इसी क्रम में श्रावस्ती जिले के सिरसिया इलाके के शकी उर्फ छोटकऊ को पुलिस ने 26 जून 2022 को जेल में निरुद्ध कराया. उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था. दोनो बंदियो ने अपनी सजा पूरी कर ली थी, लेकिन जुर्माना राशि सजा पूरी होने के बाद भी वे काफी दिनों से जेल में बंद रहने को विवश थे.

बंदियों के निरुद्ध होने की सूचना मिलते ही बुधवार को इनर व्हील टीम की अध्यक्ष ममता केडिया, अंजू सिंह, संध्या गोयल, हेमा निगम, मंजुला पांडेय और नीलम गोयल जिला कारागार पहुंची. टीम के सदस्यों ने जेल अधीक्षक से बात कर बंदियों पर लगाया गया अर्थदंड का तीन हजार रुपये जिला कारागार में जमा किया. इसके बाद कारागार से दोनों बंदियों को जेल से रिहा कर दिया गया. टीम में शामिल महिलाओं ने जेल में निरुद्ध महिला बंदियों और उनके बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित की.

पढ़ेंः रामपुर जिला कारागार से 143 बंदी हुए रिहा

बहराइच: बहराइच जिला जेल में बंद दो कैदियां को बुधवार को रिहा कर दिया गया. दोनों कैदी अर्थदंड जमा न कर पाने के अभाव में जिला कारागार में सजा काट रहे थे. इनर व्हील टीम ने दोनों बंदियों पर लगाए गए अर्थदंड को जमाकर उन्हें जेल से रिहा कराया.

बता दें कि रुपईडीहा थाना क्षेत्र के वनकुरी गांव निवासी राजू उर्फ जमालुद्दीन को पुलिस ने 9 फरवरी 2020 को डकैती के मामले में जिला कारागार में बंद कराया था. आरोपी को तीन साल की सजा व दो हजार रूपये का अर्थदंड लगाया गया था. जुर्माना जमा न होने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा भी सुनाई गई थी. इसी क्रम में श्रावस्ती जिले के सिरसिया इलाके के शकी उर्फ छोटकऊ को पुलिस ने 26 जून 2022 को जेल में निरुद्ध कराया. उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था. दोनो बंदियो ने अपनी सजा पूरी कर ली थी, लेकिन जुर्माना राशि सजा पूरी होने के बाद भी वे काफी दिनों से जेल में बंद रहने को विवश थे.

बंदियों के निरुद्ध होने की सूचना मिलते ही बुधवार को इनर व्हील टीम की अध्यक्ष ममता केडिया, अंजू सिंह, संध्या गोयल, हेमा निगम, मंजुला पांडेय और नीलम गोयल जिला कारागार पहुंची. टीम के सदस्यों ने जेल अधीक्षक से बात कर बंदियों पर लगाया गया अर्थदंड का तीन हजार रुपये जिला कारागार में जमा किया. इसके बाद कारागार से दोनों बंदियों को जेल से रिहा कर दिया गया. टीम में शामिल महिलाओं ने जेल में निरुद्ध महिला बंदियों और उनके बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित की.

पढ़ेंः रामपुर जिला कारागार से 143 बंदी हुए रिहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.