बहराइच: जिले में अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेसियों ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंजीनियर जय प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक पहुंचकर महात्मा गांधी सरदार जोगिंदर सिंह और रफी अहमद किदवई की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. उन्होंने शहीद उद्यान और अंबेडकर उद्यान जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
अगस्त में हुई थी भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत
अंग्रेजी हुकूमत को भारत से उखाड़ फेंकने के लिए महात्मा गांधी के नेतृत्व में लड़ी गई, अंतिम लड़ाई को अगस्त क्रांति के रूप में जाना गया है. इस आंदोलन की शुरुआत 9 अगस्त 1942 को हुई थी इसीलिए इसे अगस्त क्रांति कहते हैं. इस लड़ाई में गांधी जी ने करो या मरो का नारा देकर अंग्रेजों को देश से खदेड़ने के लिए पूरे भारत के युवाओं का आह्वान किया था.
बहराइच में अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले स्वाधीनता सेनानियों और अमर शहीदों के चित्रों और मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिसर में स्थित शहीद स्मारक जाकर महात्मा गांधी सरदार जोगिंदर सिंह और रफी अहमद किदवई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने शहीद उद्यान और अंबेडकर उद्यान पर जाकर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
शहीदों के बलिदान को नहीं भूल सकते देशवासी
जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंजीनियर जयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस शहीदों को नमन करने का दिन है. आज हम अमर शहीदों के बलिदान के कारण देश आजाद हो सका. उनके बलिदान को देशवासी कभी भूल नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह उन शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की और भारत को आजाद कराया.