बहराइचः जिले में कांग्रेस पार्टी ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं.
बहराइच में आज कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर जयप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा. वह किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलित हैं. कांग्रेस के प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के समक्ष भारी भीड़ इकट्ठा होने और भाषण बाजी करने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमकर फटकार लगाई.
किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन
जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंजीनियर जयप्रकाश मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस ने आज किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि अधिकांश धान क्रय केंद्र अभी तक खुले नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि धान क्रय केंद्र पर नमी के नाम पर किसानों का शोषण किया जा रहा है. किसानों का धान 800 रुपये क्विंटल खरीदा जा रहा है. उन्हें सरकार से धान क्रय केंद्रों का शीघ्र संचालन शुरू किए जाने, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किए जाने, धान क्रय केंद्रों पर घटतौली रोक कर नमी के नाम पर किसानों का शोषण बंद किए जाने की मांग की है. उन्होंने नलकूपों में बिजली की बढ़ी दरों को वापस लिए जाने की भी मांग की है.
सिटी मजिस्ट्रेट ने लगाई फटकार
कांग्रेस भवन से कलेक्ट्रेट स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन देने पहुंचे, कांग्रेसियों की इकठ्ठा भीड़ और कार्यालय के सामने भाषण बाजी पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जमकर फटकार लगाई. उन्होंने बताया कि नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.