ETV Bharat / state

बहराइच में दो समुदायों में संघर्ष, गांव में पुलिस तैनात - inspector mahasi shankar prasad

यूपी के बहराइच जिले में दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया. इस पूरे मामले में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

etv bharat
मौके पर पहुंची पुलिस.
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:29 PM IST

बहराइच: जनपद में दो समुदायों के बीच संघर्ष होने का मामला सामने आया है. एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट की गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी शंकर प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मौके पर शांति बनी हुई है. एहतियात के तौर पर गांव में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है. वहीं मामले में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

रामगांव थाना क्षेत्र स्थित गड़वा इलाके में रहने वाले राम मिलन वर्मा का पुत्र अतुल कुमार खेत में शौच के लिए जा रहा था. इस बीच गांव के ही जाकिर अली ने उसे आगे शौच के लिए जाने को कहा. इसके बाद अतुल नहीं माना तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के व्यक्ति की दुकान में घुसकर हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने दुकान में काउंटर के शीशे तोड़ दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात पर किसी तरह काबू पाया. इस संघर्ष में एक पक्ष के दिलीप, राजेन्द्र और कैलाश चौहान को मामूली खरोंचे आई हैं. राम मिलन की तहरीर पर मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो फुटेज और विवेचना के आधार पर अन्य लोगों की तलाश जारी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी शंकर प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मौके पर अब स्थिति सामान्य है. फिर भी मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण एहतियातन पर्याप्त पुलिस बल गांव में तैनात की गई है.

बहराइच: जनपद में दो समुदायों के बीच संघर्ष होने का मामला सामने आया है. एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट की गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी शंकर प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मौके पर शांति बनी हुई है. एहतियात के तौर पर गांव में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है. वहीं मामले में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

रामगांव थाना क्षेत्र स्थित गड़वा इलाके में रहने वाले राम मिलन वर्मा का पुत्र अतुल कुमार खेत में शौच के लिए जा रहा था. इस बीच गांव के ही जाकिर अली ने उसे आगे शौच के लिए जाने को कहा. इसके बाद अतुल नहीं माना तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के व्यक्ति की दुकान में घुसकर हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने दुकान में काउंटर के शीशे तोड़ दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात पर किसी तरह काबू पाया. इस संघर्ष में एक पक्ष के दिलीप, राजेन्द्र और कैलाश चौहान को मामूली खरोंचे आई हैं. राम मिलन की तहरीर पर मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो फुटेज और विवेचना के आधार पर अन्य लोगों की तलाश जारी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी शंकर प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मौके पर अब स्थिति सामान्य है. फिर भी मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण एहतियातन पर्याप्त पुलिस बल गांव में तैनात की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.