बहराइच: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीन जिलों के दौरे पर हैं. सीएम ने दौरे की शुरूआत बहराइच से की है. बहराइच में मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया. सीएम ने 69 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से शूरवीर महाराणा प्रताप ने अपने पराक्रम को दिखाया और विदेशी आक्रांताओं को झुकने पर मजबूर किया वह हमें मजबूत रहने की प्रेरणा देता है.
सीएम ने परियोजनाओं का किया लोकार्पंण
मुख्यमंत्री ने बहराइच में 269 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जबकि 69 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण किया. स्वच्छ पेयजल मिशन को बढ़ावा देते हुए योगी ने कहा कि शनिवार को नेपाल सीमा से सटे जनपदों में संचारी रोगों की भरमार रहती है लेकिन, उत्तर प्रदेश की सरकार ने पिछले कुछ सालों में अथक प्रयास करके इन रोगों के लिए विशेष शिविर लगाकर मरीजों का इलाज करवाने का काम किया. सीएम ने सभी बहराइच वासियों को होली की बधाई देते हुए अपना भाषण समाप्त किया.
आयुक्त और आईजी ने किया निरीक्षण
आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव और आईजी डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग स्थल, बैरीकेटिंग, साफ-सफाई, मंच पण्डाल इत्यादि के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
राजा बलभद्र के नाम पर जाना जाएगा चहलारी पुल
इस दौरान बहराइच-सीतापुर मार्ग पर घाघरा नदी पर स्थित प्रदेश के दूसरे सबसे लंबे पुल का नामकरण मुख्यमंत्री चहलारी नरेश महाराजा बलभद्र सिंह के नाम पर करेंगे. इसकी मांग कई संगठन एवं महाराजा के वंशज कर रहे हैं. महाराजा 1857 की क्रांति के महानायकों में अग्रणी थे.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का निर्देश, हर दिन 1.50 लाख लोगों की हो कोरोना जांच
कौन-कौन रहा मौजूद
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, नानपारा सूरज पटेल आईएएस, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे.