बहराइचः बसंत पंचमी के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार 11वीं शताब्दी में बहराइच-श्रावस्ती रियासत के सम्राट रहे सुहेलदेव की 1012वीं जयंती मना रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल जुड़कर महाराजा सुहेलदेव स्मारक की आधारशिला रखी. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने स्मारक निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और महाराज सुहेलदेव की जयंती पर बधाई दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक हजार साल बाद महाराजा सुहेलदेव का स्मरण पहली बार किसी सरकार के द्वारा हुआ है. CM ने कहा कि जहां कहीं भी देश के वीरों की स्मृति होगी, उनका सरकार विकास करेगी.
'देश के नायकों का सम्मान'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास के भुलाए नायकों का नया भारत सम्मान कर रहा है और उनसे प्रेरित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने विदेशी कंपनियों को आमंत्रित किया. वहीं देशी कंपनियों के नाम पर झूठ बोल कर लोगों को डरा रहे हैं. उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के साथ ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की उपेक्षा के बहाने विपक्षी दलों पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि चौरीचौरा के वीरों के साथ जो हुआ उसे हम कैसे भुला सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहब से जुड़े स्थलों का भारत से इंग्लैंड तक पंचतीर्थ के रूप में विकास किया जा रहा है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा गौरवबोध करा रही है.
'महाराजा सुहेलदेव की वीरता की उपेक्षा'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव की वीरता इतिहास में भले ही उपेक्षित हुई हो, लेकिन पूर्वांचल की लोक कथाओं में जीवंत है. उनकी विकासवादी सोच के अनुरूप ही स्मारक का विकास किया जाएगा. यहां 40 फिट की प्रतिमा, संग्रहालय के साथ शिल्पकारों के लिए दुकानों का निर्माण होगा.
'पर्यटन स्थलों का होगा विकास'
प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी विदेशी पर्यटकों के आगमन में देश के टॉप थ्री राज्यों में है. जबकि देशी पर्यटकों में पहले स्थान पर. अयोध्या, चित्रकूट, मथुरा-वृंदावन के विकास के लिए रामायण- बौद्ध सर्किट जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने रामजन्मभूमि अयोध्या, कृष्णजन्मभूमि मथुरा, काशी विश्वनाथ, महात्मा बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ, संत रविदास की तपोस्थली वाराणसी, कबीर दास की तपोस्थली मगहर के विकास को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई.
'एयरपोर्ट से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा'
उड़ान योजना के साथ ही पूर्वांचल, बुंदेलखंड, गंगा, गोरखपुर, बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे का जिक्र कर पीएम मोदी ने कहा कि हवाई, रेल और सड़क कनेक्टिविटी से बड़े उद्याोगपति यूपी आने को इच्छुक हैं. उद्योग लगेंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा. कोरोनाकाल में ज्यादा लोगों के जीवन बचाने और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर योगी सरकार की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में यूपी में केवल 14 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 24 हो चुके हैं. गोरखपुर और बरेली में एम्स की स्थापना हो रही है. 22 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं. वाराणसी में आधुनिक कैंसर इंस्टिट्यूट की सुविधा जल्द शुरू होगी.