बहराइच: जिले में बेसहारा मवेशियों की संख्या बढ़ने से किसानों की फसल को भारी नुकसान हो रहा है. यहां मवेशियों से फसल को बचाने के चक्कर में एक बड़ी घटना घट गई. रामगांव थाना क्षेत्र मेटुकहा गांव में फसलों को बचाने के लिए किसान ने खेतों में तार की बाड लगाकर उसमें करंट लगा रखा था. बुधवार को गांव के ही मासूम भाई-बहन खेत में मटर तोड़ने गए थे. खेत में लगी बाड़ से करंट की चपेट मेंं आने से मासूम की मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से झुलस गई.
घटना के बाद से सदमे में परिजन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने झुलसी बालिका को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और जांच शुरू की. घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मटर तोड़ने खेत में गए थे मासूम
दरअसल, मेटकुहा गांव निवासी मुन्नी देवी (8) पुत्री रामसमुझ अपने छोटे भाई आकाश (7) के साथ घर से खेत में लगी मटर तोड़ने के लिए गई थी. यहां जानवरों से फसल को बचाने के लिए पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने अपने खेत में कटीले तार बिछा उसमें करंट दौड़ा दिया था. जैसे ही दोनों खेत के पास पहुंचे तो वे दोनों करंट की चपेट में आ गए. करंट इतना तेज था कि आकाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बहन गंभीर रूप से झुलसकर खेतों में पड़ी रही.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अभय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने आनन-फानन में घायल बालिका को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया. वहीं मासूम आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.