ETV Bharat / state

अराजक तत्वों ने खंडित की देवी प्रतिमा, हिंदू संगठनों में आक्रोश - बहराइच न्यूज

उत्तर प्रदेश के बहराइच में अराजक तत्व इन दिनों जिले का अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. गुरुवार को अराजक तत्वों ने यहां देवी की एक प्रतिमा को तोड़ दिया. बीते एक हफ्ते में यह इस तरह की दूसरी घटना है. कुछ दिनों पहले भी अराजक तत्वों ने यहां भगवन शिव की प्रतिमा को खंडित कर दिया था.

अराजक तत्वों ने खंडित की देवी प्रतिमा
अराजक तत्वों ने खंडित की देवी प्रतिमा
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 10:35 PM IST

बहराइच: कुछ अराजक तत्व इन दिनों जिले का अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश में कर रहे हैं. जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के बरूआघाट स्थित गांवट माता मंदिर में बुधवार देर रात अराजक तत्वों ने देवी की प्रतिमा को खंडित कर कानून व्यवस्था को चुनौती दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों में घटना को लेकर रोष जताया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बीते एक सप्ताह में इस तरह की ये दूसरी घटना है. इससे पहले भी बीते रविवार को रिसिया थाना क्षेत्र के चकिया समय माता मंदिर में अराजक तत्वों ने शिव मूर्ति को खंडित कर दिया था. बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

रामगांव थाना क्षेत्र के बरूआघाट गांव में गांवट माता मंदिर आस्था का प्रतीक है. जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पूजन-अर्चन के लिए जाते हैं. बुधवार देर रात अराजक तत्वों ने मंदिर में स्थापित प्रतिमा को खंडित कर दिया. इस दौरान आहट पाकर ग्रामीण भी जग गए. ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो एक युवक प्रतिमा को खंडित कर भाग रहा था. ग्रामीणों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवक की पहचान 33 वर्षीय मोमिन पुत्र इस्लाम अली निवासी मेटुकहा के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के मुताबिक, पकड़ा गया युवक मंद बुद्धि बताया जा रहा है. लगातार देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित कर जिले के अमन चैन को आग लगाने का प्रयास कौन कर रहा है, इस सवाल का जवाब तलाशने में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं.

बहराइच: कुछ अराजक तत्व इन दिनों जिले का अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश में कर रहे हैं. जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के बरूआघाट स्थित गांवट माता मंदिर में बुधवार देर रात अराजक तत्वों ने देवी की प्रतिमा को खंडित कर कानून व्यवस्था को चुनौती दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों में घटना को लेकर रोष जताया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बीते एक सप्ताह में इस तरह की ये दूसरी घटना है. इससे पहले भी बीते रविवार को रिसिया थाना क्षेत्र के चकिया समय माता मंदिर में अराजक तत्वों ने शिव मूर्ति को खंडित कर दिया था. बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

रामगांव थाना क्षेत्र के बरूआघाट गांव में गांवट माता मंदिर आस्था का प्रतीक है. जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पूजन-अर्चन के लिए जाते हैं. बुधवार देर रात अराजक तत्वों ने मंदिर में स्थापित प्रतिमा को खंडित कर दिया. इस दौरान आहट पाकर ग्रामीण भी जग गए. ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो एक युवक प्रतिमा को खंडित कर भाग रहा था. ग्रामीणों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवक की पहचान 33 वर्षीय मोमिन पुत्र इस्लाम अली निवासी मेटुकहा के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के मुताबिक, पकड़ा गया युवक मंद बुद्धि बताया जा रहा है. लगातार देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित कर जिले के अमन चैन को आग लगाने का प्रयास कौन कर रहा है, इस सवाल का जवाब तलाशने में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.